यदि आपका प्रश्न है कि WordPress Post ko Page या Page ko Post Convert Kaise Kare ? to ये Change हो सकतें हैं। आइये जानतें हैं की WordPress me इन्हें Kaise Badlen ?
WordPress Blog में कई बार Post या Page लिखने के बाद हमें ऐसा लगता है हमें इसे बदलना चाहिए। या गलती से कोई Article को Page पर लिख दिया जबकि उसे Post पर लिखना था। यदि ऐसी स्थिति बनती है तो हमें बड़ा पछतावा होता है। और कहीं यह अहसास Post या Page Publish होने के बाद हुआ। तो मुश्किल और बढ़ जाती है।
क्यूँकि WordPress CMS पर By Default इसे बदलने का कोई उपाय नहीं है। हमारे पास केवल एक ही विकल्प बचता है कि एक नया Post या Page Create करें और एक-एक Block का Content Manually Copy करें। और फिर पुराने Post या Page को Delete या Trash करें। यह प्रक्रिया Time Consuming और Noneffective है।
क्यूँकि Post या Page Publish होने के बाद इसकी Entry WordPress cPanel, Webmaster Tools, Database Tables आदि कई जगह पर भी हो जाती है। जिसे Manually Change करना बड़ी सिरदर्दी का कार्य हो जाता है। इसके बदलने की प्रक्रिया जानने से पहले आइये जानतें हैं कि WordPress Post या Page में Basic अंतर क्या है ?
WordPress Post और Page में क्या अंतर है ?
WordPress में Post और Page हम अक्सर प्रयोग करतें हैं। इनके Basic Features में कई अंतर है, जिन्हें हम कई बार ध्यान नहीं देते। आइये देखतें हैं।
Post की समय सीमा कम हो सकती है तथा यह सामान्यतः दिनांक के अनुसार विपरीत क्रम में प्रदर्शित होतें हैं। Post को Category, Tags, Archive आदि के Level Name से किसी Page पर दर्शा सकतें हैं। यह Dynamic Nature के होतें हैं। जैसे – News, Post Entries आदि।
वहीं Page सामान्यतः Long Term समय सीमा को ध्यान में रखकर बनाये जातें हैं। इन्हें Parent Page, child Page के क्रम में Navigation Menes में दर्शाया जा सकता है। यह Static स्वभाव के होतें हैं। जैसे Examples हैं – Blog, About, Contact Us, Privacy Policy आदि।
kristarella.blog में Kristen Symonds के द्वारा Post और Page के अंतर को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है।
WordPress Post ko Page में कैसे Convert करें ?
WordPress CMS को Design करने वालों ने शायद इस विषय में विचार नहीं किया होगा। इसीलिए उन्होंने यह Feature WordPress में By Default उपलब्ध नहीं किया। अब ऐसे में यदि हमें WordPress Post ko Page में Convert करना है तो आइये इसके विभिन्न तरीके जानतें हैं।
Manual Method : (Not Recommended)
हमें एक New Page Create करना होगा। फिर अपने लिखे गए Post के एक-एक Block के Content एवं Images को Copy करना होगा। और नए Page पर Paste करना होगा। यह काफी Lengthy प्रक्रिया है। साथ ही इसमें किसी Block या Content के Duplicate या Miss होने की भी संभावना है।
By cPanel Mehod : ( For Technical Users)
नोट : यह Technical Method है। यदि आप WordPress cPanel Features से ज्यादा परिचित नहीं हैं, तो इस Method को प्रयोग न करें। इस Method को प्रयोग करने से पहले अपने Database का Backup अवश्य ले लें।
Step 1 : cPanel में phpMyAdmin पर जायें।
Step 2 : Database Name Access करें। आपके WordPress Installation Folder में wp-config.php File पर DB_NAME उपलब्ध होतें हैं। जिसे (+) Sign पर Click करके Find करें।
Step 3 : posts Table Open करें। WordPress पर wp_posts पर उपलब्ध होतें हैं।
Step 4 : Post की Original ID प्राप्त करें। WordPress Editor में Post Edit पर Click करके देख सकतें हैं।
Step 5 : SQL Tab में Post Table Open करें। Step 3 देखें।
Step 6 : SQL Command Type करें – SELECT * FROM ‘[table name]’ WHERE ‘ID’ =[post ID] यहाँ [table name ] को Step 3 पर प्राप्त Table से Replace करें। एवं [post _ID] को post ID से जो Step 4 से प्राप्त किया था।
Step 7 : Post Type पर Page Type करें। SQL के Variable Declaration में post-type पर page edit करें।
Plugin Installation Method : (Easy Method Recommeded)
यह सबसे सरल तरीका है। WordPress Plugins के माध्यम से यह कार्य आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए WordPress में Post Type Switcher सबसे Best Plugin है। यह लगभग सभी WordPress Themes को support करता है। इसके उपयोग से हम WordPress के किसी भी Post ko Page या Page ko Post में आसानी से Convert कर सकतें हैं।
आप चाहें तो Worpress Post को Page या Page ko Post में Convert करने के बाद इस Plugin को Uninstall कर सकतें हैं। आपके Change किये गए Post या Page पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आइये Post ko Page में Change करने की Plugin Method जानतें हैं।
इसके लिए सबसे पहले 1: WordPress Dashboard >> 2: Plugins >> 3: Add New पर 4: Post Type Switcher को Search करके 5: Install एवं Activate करें।
Post Type Switcher Plugin को Use कैसे करें ?
Post Type Switcher Plugin को Install करने के बाद , हम WordPress Blog पर विभिन्न स्थान से Post को Page या Page ko Post में Change कर सकतें हैं। जैसे –
Method 1 : किसी एक Post या Page को Convert करने के लिए।
यदि आप किसी एक Page ko Post में Convert करना चाहतें हैं। तो उस Page या Post को Edit करें। Edit Screen पर Right Side Publish Meta Box के निचे, Post Type Dropdown दिखेगा। यहाँ Post Type पर जिसमें Convert करना है, वो चुने। जैसे मान लीजिये –
- यदि किसी Page पर Edit किया है तो Post Type में Post चुनें।
- यदि किसी Post पर Edit किया है तो Post Type में Page चुनें।
Post या Page को Select करने के बाद Ok बटन पर Click करें। तथा Update करें। यहाँ सिर्फ आपका Post Type Change होगा। इसके अतरिक्त अन्य सभी Setting एवं Content में कोई बदलाव नहीं होगा।
Method 2 : कई Post या Page (Bulk Edit) को Convert करने के लिए।
यदि आपको कई सारे Posts या Pages को एकसाथ Convert करना है तो ये तरीका काम आता है। इसके लिए –
- WordPress Dashboard में All Pages या All Posts पर जायें।
- बदलने वाले सारे Posts या Pages को Select Tick करें।
- Bulk Action Drop Down पर Edit को Select करके Apply पर क्लिक करें।
- अब Post Type पर Post या Page जिस पर भी बदलना हो Select करके Update पर Click करें। आपके द्वारा चुने गए Post या Page Convert हो जायेंगे।
संछिप्त निष्कर्ष :
उपरोक्त Post ” WordPress में Post Ko Page या Page ko Post में कैसे Convert करें ? ” हमने जाना कि – WordPress Post और Page में क्या अंतर है ? WordPress Post ko Page में कैसे Convert करें ? जिसके लिए तीन Methods पर चर्चा की गयी। ( Manual Method, cPanel Method एवं Plugin Installation Method ),
Post Type Switcher Plugin को Use कैसे करें ? इसके लिए दो Methods को हमने जाना। Method 1 : किसी एक Post या Page को Convert करने के लिए। Method 2 : कई Post या Page (Bulk Edit) को Convert करने के लिए।
Article WordPress में Post Ko Page या Page ko Post में कैसे Convert करें ? को Points एवं Pictures के माध्यम से समझया गया है। परन्तु फिर भी यदि कही कोई Doubt को तो Comment Box में पूछें। Post को Social Media पर शेयर करें जिससे आपके मित्र या सम्बंधित व्यक्ति भी इसका लाभ ले सकें। धन्यवाद।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए।
POST KO PAGE MAI CONVERT KARNE KE BAD US PAGE KO KOIBHI MENU KE SUB MENU MAI RAKHNA HO TO KOI PLUGIN HAI ?
HO TO PL MUJE BATAI YE
Harshil Ji, iske liye kisi plugin ki koi awashyakta nahin. App yah karya WordPress Dashboard par Appearance >> Menu par jakar Kisi bhi pahle se bane Menu ka Sub Menu bana sakten hain. Menu ya Sab menu banane ke tarike ke liye yah Post padhen. http://hindistep.com/wordpress-blog-me-custom-menu-kaise-banaye-hindi/
achyi jankari hai
Thank You Das.