WordPress per Blog Kyun banaye ? WordPress CMS kya hai ? WordPress me Blogging kyun karen iske kya fayde hain? सम्बंधित प्रश्नों पर आज हम Step By Step चर्चा करेंगे।
WordPress CMS Kya Hai ?
WordPress ( Definition )
WordPress एक Open Source Software है। इसके द्वारा Blog या Website को Design करने के लिए Content Management System (CMS) उपलब्ध किया जाता है।
WordPress को सबसे ज्यादा प्रचलित Content Management System के रुप में जाना जाता है। यह पूरी तरह से Open Source Software हैं। अतः इसे प्रयोग करना बिलकुल मुफ्त है। इसे Blogging Tools के साथ Website Builder के रुप में भी जाना जाता है।
यदि हम Market Percentage की बात करें , तो पूरे विश्व में कुछ संचालित Website या Blog का 35 % से ज्यादा Sites को WordPress CMS के द्वारा संचालित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए WordPress.org Wikipedia पढ़ें।
विश्व के कई बड़े Brands हैं जो WordPress CMS पर अपनी Website या Blog को Design करने में विश्वास रखतें हैं। जैसे -Mecedez Benz, Walt Disney Company, Sony Music, Quartz, New York Times, Facebook आदि।
Content Management System क्या है ?
Content Management System (CMS) एक प्रकार का Software है। इसके सहयोग से बिना किसी Technical Knowledge या Coding Skill के Website या Blog को Design किया जा सकता है।
इसमें उपलब्ध Ready MadeTools के प्रयोग से Website या Blog में उपयोगी लगभग सारे आवश्यक कार्य आसानी से हो जातें हैं। जैसे – Web Page Design करना, Picture या Video attach करना, Layout Design करना आदि। अधिक जानकारी के लिए Content Management System Wikipedia पढ़ें।
WordPress को सबसे ज्यादा सफल CMS है। इसमें Coding के लिए PHP और Database के लिए MySQL उपयोग किया जाता है। जो लगभग सभी Web Hosting Company Support करतीं हैं।
WordPress की लोकप्रियता को देखते हुए Web Hosting कम्पनियों ने WordPress Hosting Plans Design किये हुए हैं। जिसके उपयोग से WordPress Users को अपने Site में Higher Quality की Loading Speed, Performance और Security Features उपलब्ध है।
WordPress CMS को उपयोग कैसे करें ?
- यदि अपने Domain Name और Web Hosting Plan खरीद लिया है? तो अपने Web Hosting की Website पर Login करें। यदि नहीं खरीदा तो Best Miles Web Hosting Plans यहाँ देखें।
- अपनी Hosting Site के cPanel Option पर जायें।
- वहाँ पर उपलब्ध WordPress Installer को Click कर WordPress को अपने Domain पर Install करें। तथा WordPress का Login Id और Password Set करें।
- https://YourSite/wp-admin पर Visit करें। तथा अपने WordPress Login ID और Password से Login करें।
- अब आपका WordPress Dashboard Ready दिखाई देगा। जहाँ आप अपने अनुसार Site Layout Designing ,Web Page या Post Design करके Publish कर सकतें हैं।
WordPress CMS पर किस प्रकार की Website बना सकतें हैं ?
WordPress CMS पर Blog या Website बनाना एक Art की तरह है। इसकी कोई सीमा नहीं है। प्रत्येक User अपने अनुसार इसमें Layout Design और Tools का प्रयोग कर सकता है। इसमें लगभग प्रत्येक प्रकार की Websites बना सकतें हैं। जैसे –
Blog :
यदि आप अपने लिए Personal या Professional Blog बनाना चाहतें हैं। तो यह कार्य यहाँ आसानी से किया जा सकता है। इसमें Blog Designing के लिए विविन्ना प्रकार के Themes और Plugins उपलब्ध है।
साथ ही आप अपने Visitors से नियमित रूप से Comment और Subscriber List के माध्यम से संपर्क में रह सकतें हैं। आज कई Professional Bloggers हैं जो WordPress में Blog बना कर लाखों रुपये महीने आसानी से कमा रहें हैं।
Portfolios :
यदि आप शौकिया या Professional Freelancer, Writer, Photographer, या Painter हैं। तो WordPress में आपके Portfolio के लिए पर्याप्त Tools और Layout उपलब्ध हैं।
इसमें Portfolio के लिए एक से एक सुन्दर Themes और Featured Plugins हैं। साथ ही Image Gallery, Portfolio Grid, Widgets और Light-box की Help से आप बिना Coding के Portfolio Layout सजा सकतें हैं।
Business Website :
आपका छोटा या बड़ा चाहे जैसा Business हो। WordPress आपके Business Website को Design, Promote और Service देने के लिए उपयुक्त स्थान है।
इसमें Potential Customers को Attract, Convince, Managing Database Record, Affiliate और Marketing के लिए ढेरों High Featured Plugins उपलब्ध हैं।
Shopping Sites:
WordPress पर Online Shopping Site Designing को विशेष स्थान दिया गया है। इसमें eCommerce से सम्बंधित Plugins को Especially Shopping Sites के लिए बनाया गया है। इनमे कई महत्वपूर्ण Features जैसे – Shopping Cart, Online Payment, Secure Payment, Order Management, Easy Refund जैसे Features उपलब्ध हैं।
WordPress me Blogging Kyun Karen ?
Blog लिखना या Website बनाना कभी इतना सरल नहीं था। पहले Web Designing का Course करो। फिर Web Page को Coding करके एक एक Web Page को Server पर Load करो।
ढेरों Protocols और Rules Follow करो। यह एक High Tech User के लिए तो ठीक था। पर Non Tetchy के लिए बिलकुल असंभव सी बात थी। WordPress के आने के बाद एक क्रान्ति सी आ गयी।
अब Blog या Website बनाना किसी Notebook पर लेख लिखने जैसा हो गया। आइये जानते हैं वो सारी खूबियाँ क्या हैं और WordPress में Blogging क्यों करें ?
- Open Source Software : WordPress पूरी तरह Open Source Software है। अतः इसे प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार की कोई Fees या Payment नहीं करना होता।
- No Coding Required : इसे प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार की किसी Coding Knowledge की आवश्यकता नहीं। कोई भी सामान्य User इसमें Blog या Website Design कर सकता है।
- SEO Supportive : यह Top Search Engines को Fully Support करता है। जैसे Google, Bing आदि।
- Themes and Plugins : इसमें हजारों की संख्या में Themes एवं Plugins उपलब्ध हैं। जिससे हम अपने Choice के अनुसार Website या Blog की Design, Colors एवं Features चुन सकतें हैं। एक पसंद नहीं आया तो दूसरा , दूसरा नहीं आया तो तीसरा। ऐसा असीमित बार कर सकतें हैं।
- Media Supportive : इसमें किसी प्रकार के Media Files को आसानी से Web Page पर Attach कर सकतें हैं। साथ ही Web Page को Social Media जैसे Facebook, Twitter, instagram पर Share कर सकतें हैं।
- High Security : इसमें अपनी Site को Unauthorized access से बचाने के लिए ढेरों Safety Features और Plugins उपलब्ध हैं। जिसे उपयोग करके Virus, Malware’s, Threat से बचा जा सकता है।
- Server Friendly : WordPress PHP एवं MySQL को Support करता है। जिससे यह अधिकतर अच्छे Web Hosting एवं Web Server को fully Support करता है। अतः Server Error की संभावना काफी कम रहती है।
- Desktop Support : WordPress को Install करने के बाद WordPress Desktop Service उपलब्ध है। जिससे किसी नए User को इसे समझने में कोई परेशानी महसूस नहीं होती।
- Highly Customization : इसमें User अपने Interest के अनुसार Menus, Widgets और अन्य Setting कर सकता है। तथा जब चाहे बदल सकता है।
- Community Support : WordPress पर किसी भी Problem के लिए ढेरों Text, Visual Tutorials एवं Guides उपलब्ध हैं। साथ ही WordPress Community है जहाँ Experts View और FAQ 24X7 उपलब्ध रहतें हैं।
संछिप्त निष्कर्ष “WordPress CMS per Blogging kyun karen?”
उपरोक्त Post ” WordPress CMS per Blogging kyun karen? ” में हमने जाना कि WordPress CMS kya hai ? Content Management System क्या है ? WordPress CMS को उपयोग कैसे करें ? WordPress CMS पर किस प्रकार की Website बना सकतें हैं ?
WordPress CMS में Blogging क्यूँ करें ? WordPress CMS के सभी आवश्यक बिंदुओं में प्रकाश डाला गया है। फिर भी यदि कहीं कोई Doubt हो तो Comment Box में पूछें। Post को शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।