Custom_Menu1

WordPress Blog me custom menu kaise banaye ?

WordPress Blog में Custom Menu कैसे बनायें ?

WordPress में Custom Menu क्या है ?

WordPress में Custom Menu किसी पुस्तक के शुरु में उपलब्ध Table of Content की तरह काम करता है। जिससे पाठक जिस पृष्ठ को पढ़ना चाहे पृष्ठ क्रमांक से सीधे उस पृष्ठ पर जा सकता है।अंतर सिर्फ इतना है की पुस्तक में Table of Content सिर्फ पुस्तक के प्रारंभ में उपलब्ध रहता है।

जबकि WordPress में Custom Menu को हम अपनी इक्छा अनुसार Set कर सकते हैं। जैसे Website के ऊपर (Header ) , नीचे (Footer ) या फिर दायीं /बायीं तरफ (Side Bar) में । साथ ही यदि हम चाहें तो Menu के अंदर Sub Menu भी बना सकतें हैं।

Custom Menu बनाना क्यों उपयोगी है ?

WordPress Website या Blog में Menu एक Navigation system की तरह काम करता है। जिससे Visitor अपने रुचि के topic पर आसानी से पहुँच पाता है। यदि Navigation Poor है तो Visitor परेशान हो सकतें है। और हम अपना Visitor खो सकतें हैं।

सही Navigation Sitemap बनाने में सहयोगी होता है। जिससे Search Engine spiders को हमारी Site को Crawl करने में आसानी होती है और Site की Search Ranking बढ़ती है। सही Menu Navigation हमें Website या Blog को Design एवं Manage करने में भी मदत करता है।

नया Custom Menu कैसे बनायें ?

Menu में कुछ भी कार्य करने के पहले उसे Create या बनाना पड़ता है। Dashboard से –

  1. Appearance पर जायें।
  2. Menu पर Click करें।
  3. Menu का नाम Type करें।
  4. Create Menu button पर Click करें।
Custom_Menu2

Custom Menu में Items Add कैसे करें ?

अब आपका नया Menu बन कर तैयार हो गया है –

  1. Menu Name – में आपके द्वारा बनाया गया Menu दिखेगा। अब इसमें items के रुप में कोई भी Post , Page या Category Add कर सकतें हैं।
  2. Pages – यहाँ पर Items उपलब्ध रहतें हैं।
  3. View all – उपलब्ध सभी Items को देखने के लिए यहाँ Click करें।
  4. Check Box – जिन Item को Menu में Add करना चाहतें है उनमें Tick करें।
  5. Add to Menu – इस Button पर Click करते ही आपके चुने हुए Items आपके Menu में Add हो जायेंगे।
  6. Added Items – अब आपके Items आपके Menu में Add हो चुके हैं। Mouse के Left Click से Drag करके इनका order बदल सकते हैं।
  7. Save Menu – इस Button पर Click करके Items को Save करें।
Custom_Menu3

Custom Menu से Item Delete कैसे करें ?

यदि Menu से कोई भी Item Delete करना हो तो –

Custom_Menu4
  1. Small Arrow – Menu के Add किये हुए Items में Right Side एक छोटा तीर के निसान पर Click करें।
  2. Remove – Item के नीचे Left side लाल रंग के Remove पर Click करें।
  3. Save Menu – इस Button पर Click करके Save करें। आपका चुना हुआ Item Delete हो जायेगा।

Custom Menu से Item Rename कैसे करें ?

ऊपर की गयी प्रक्रिया में open Item में Rename करने का option उपलब्ध है। यहाँ से Rename करें।और अंत में Save Menu Button पर Click करके Save अवश्य करें।

Custom_Menu5

हम अपने Menu में कोई भी Custom Link Add कर सकते हैं। जहाँ Custom Link कोई भी Web Address होता है जिसे हम अपने Menu से Link कर सकते हैं।

Custom_Menu6
  • Custom Links Arrow Left Hand Side छोटे Arrow पर Click करें।
  • URL – यहाँ Link करने वाले Web Address को Type करें।
  • Link Text – Menu में Link का नाम Type करें।
  • Save Menu – इस Button पर Click करके Save करें।

Menu के अंदर Sub Menu या Multilevel Menu कैसे बनायें ?

आपने Internet Surfing के दौरान अकसर ऐसा देखा होगा कि किसी Menu पर Mouse Cursor ले जाते ही उसके Sub Menu drop down हो कर नीचे खुल जातें हैं। ऐसे Structure की design आप भी अपने Menu पर करके Sub Menu बना सकते है।

  1. Drag Sub Item – Menu के अंदर जिस Item का Sub Item बनाना हो , उसके Sub Item को Left Mouse Click से थोड़ा सा Right Side Drag करके छोड़ (Drop ) दें।
  2. Save Menu – इस Button पर Click करके Save करें।
Custom_Menu7

Custom Menu में Category कैसे Add करें ?

हम अपने द्वारा बनाये गए Custom Menu में Post , Page के साथ Widget भी Add कर सकते है। जैसे Category Widget को Add करने के लिए –

  1. Category – Pages के नीचे Category पर Click करें।
  2. Tick Check Box – View all पर उपलब्ध सभी Category में से जिन्हें Menu में Add करना हो उस Check Box पर Tick करें।
  3. Add to Menu – जिन Category को चुना है उन्हें Menu में Add करने के लिए Add to Menu Button पर Click करें।
  4. Category Added – अब आपके द्वारा चुनी हुई Category Menu में Add हुई दिखेगी।
  5. Save Menu – इस Button पर Click करके Save करें।
Custom_Menu8

Custom Menu में Social Media कैसे Add करें ?

Social Media को Custom Menu में Add करने स्थान में हमें Social Menu अलग से बनाना चाहिए। एक नया Menu बनाये तथा उसका नाम Social Menu रखें।

Custom_Menu9

Menu बनाने के बाद ऐसा दिखेगा –

Custom_Menu10
  1. Social Menu – Menu का नाम दिखेगा।
  2. Custom Links – यहाँ से Social Media की Entry करें।
  3. URL : यहाँ Social Media का Address लिखें।
  4. Link Text : Social Media का नाम जो Menu में दिखेगा।
  5. Add to Menu : यहाँ से Media Link Add करें।
  6. Added Media : आपके द्वारा Add किये गए Media दिखेंगे।
  7. Location : Menu का Location Theme के अनुसार चुनें ।
  8. Save Menu – इस Button पर Click करके Save करें।

Custom Menu को Blog /Website में Set कैसे करें ?

किसी भी Menu को set करने का Location, Blog /Website के Theme पर निर्भर करता है। कुछ Theme Menu को दो जगह लगाने की अनुमति देतीं है तो कुछ Theme तीन जगह।

यहाँ तक की कुछ Theme में पहले से Menu set करने की कोई जगह नहीं होती। ऐसी Theme में Menu set करने के लिए अलग से Plugin install करना पड़ता है। तो आइये जानते है की Menu को Theme पर कैसे Add करते हैं।

  1. Menu Name – जिस Menu का Location Set करना हो उसका नाम Type करें।
  2. Display Location – Menu को आपके Theme में उपलब्ध Location के Check Box में Tick करें।
  3. Save Menu – इस Button पर Click करके Save करें।
Custom_Menu11

संछिप्त निष्कर्ष

उपरोक्त Post ” WordPress Blog me Custom menu kaise banaye ? Hindi ” में –

हम जानें की WordPress में Custom Menu क्या है ? Custom Menu बनाना क्यों उपयोगी है ? नया Menu कैसे बनायें ? Menu में Items Add कैसे करें ? Menu से Item Delete कैसे करें ? Menu से Item Rename कैसे करें ? Menu में Custom Link कैसे Add करें ? Menu के अंदर Sub Menu या Multilevel Menu कैसे बनायें ?

Menu में Category कैसे Add करें ? Menu में Social Media कैसे Add करें? और Menu को Blog /Website में Set कैसे करें ? Custom Menu Add करने के इस Guide को बड़ी गंभीरता से विधिवत Points एवं Diagram के माध्यम से समझाया गया है। अतः Post पर अपनी राय व्यक्त करें और यदि कोई Doubt हो तो Comment Box में पूँछें।

यदि आपको यह Article पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें। धन्यवाद्।

 <strong>लेखक</strong> : <strong>अखिलेश पयासी</strong>
लेखक : अखिलेश पयासी

मैं HindiStep.com का Founder और एक Professional Blogger हूँ। मैं आपके लिए Online Income से सम्बंधित जानकरियाँ इस ब्लॉग से नियमित Share करता हूँ।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए।

अपने Blog को Google Search में कैसे Add करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top