Wordpress Blog Kaise Banaye1

WordPress Blog Kaise Banaye ? Complete Guide

WordPress Blog Kaise Banaye ? Complete Guide

WordPress Blog kaise banaye ? Blogging Kaise Shuru Karen? Blog kya hai? Blog Kaise Likhen? आपके इन सभी प्रश्नो पर पर, आज हम Complete चर्चा करेंगे, WordPress Blog Kaise Banaye ? Step By Step Complete Guide Hindi me.

Blog Kaise Banaye ? यह जानने से पहले, मैं आपके Blog या Website बनाने के निर्णय की सराहना करता हूँ। क्यूंकि Blog लिखना Internet पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने के तरीकों में शामिल है। मैं Personally कई Blogger को जानता हूँ जो लाखों रूपए Monthly कमाते हैं। यह एक Full Time, Self-Employeed Career है। परन्तु आप चाहें तो Part-Time के तौर पर शुरुआत कर सकतें हैं।

आज के समय में Blogging या Blog लिखना अत्यंत सरल हो चूका है। क्यूंकि यदि आपको Technical ज्ञान बिलकुल भी नहीं है, तो भी आप एक सफल Blog बना सकते हैं। इसमें पहले से तैयार Template ,Themes एवं Plugins उपलब्ध हैं, जिनके प्रयोग से कोई भी बिना Coding के Blog Design कर सकता है। WordPress Blog Kaise Banaye ? यह जानने से पूर्व Blog के सामान्य प्रश्नों को जानने का प्रयास करते हैं। जैसे –

Blog Kya hai ?

Blog एक प्रकार की Website होती है, जिसमें लेखक (Blogger) या लेखकों का समूह किसी विषय (Niche) पर अपने विचार व्यक्त करतें हैं। यदि आपको किसी भी विषय पर रुचि है। और आपको लगता है कि आपकी यह रुचि से सम्बंधित Topics लोगों के काम आ सकतें है। तो आप अपने ज्ञान को, Blog के रूप में व्यक्त कर सकतें हैं। Blog किसी भी विषय में लिखा जा सकता है।

Blog “Weblog” को संछिप्त करके बनाया गया है। Weblog एक Online Journal है, जो Website की Information उल्टे क्रम में प्रदर्शित करता है। अर्थात जो Information अंत में डालीं गयी हैं उन्हें पहले दिखता है। इसीलिए Blog के Latest Post में, सबसे अंत में लिखे गए Post सबसे पहले दिखते हैं। अधिक जानकारी के लिए Blog Wikipedia पढ़ें।

एक सफल WordPress blog kaise banaye ? इसके क्या लाभ हैं। आइये जानतें हैं।

Blog बनानें के 10 लाभ –

  1. आपको अपने रूचि (Niche) के विषय में लिखनें का अवसर प्राप्त होता है। यह बहुत बड़ी बात है। क्यूंकि आज के बेरोजगारी के समय में जिसे, जहाँ जो काम मिले वह करने लगता है। रूचि का कोई विशेष स्थान देखनें को नहीं मिलता।
  2. Blog लिखने की आदत आपको एक अच्छा सोंचने और लिखने की कला प्रदान करती है।
  3. आप अपनें घर या अपनी मनचाही जगह से काम कर सकते हैं।
  4. समय के साथ आपका जन सम्पर्क लगातार E-Mail, Comment Box और Social Media के माध्यम से बढ़ता जाता है।
  5. आप इसके माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  6. आप दूसरों को प्रोत्साहित और उनकी मदत करतें हैं।
  7. इसके माध्यम से आप अपने व्यवसाय या उत्पाद को Promote कर सकतें हैं।
  8. आप अपनें खुद के ब्रांड के माध्यम से लोकप्रिय और प्रतिष्ठित होते जातें हैं।
  9. यदि आप अपनी टीम बनाते हैं तो लोंगो को रोज़गार के अवसर प्रदान करते हैं।
  10. आप अपने खुद के बॉस बनते हैं। और अपनी मर्जी से काम कर सकतें हैं।

Free Hosted Blog या Paid Hosted Blog

WordPress Blog Kaise Banaye ? यह जानने से पूर्व यह जानना आवश्यक है, की Blog कौन से Platform पर बनायें ?Blogging की शुरुआत दो प्रकार से की जा सकती है। Free Hosted या Paid Hosted, दोनों प्रकार के ब्लॉग बनाने के अपने लाभ एवं सीमायें हैं। आइये दोनों प्रकार की विधि को Detail में देखतें हैं।

Particulars Free Hosted Blog ServicePaid Hosted Blog Service
1- Service Provider WebsitesBlogger.com, Wix.com, WordPress.com आदि।Milesweb.com, Bluehost.com, Hostgator.com आदि।
2- Domain Name
( blog name)
फ्री लेकिन Provider का नाम जुड़ेगा,
Name.Blogspot.Com
खुद का चुन सकतें हैं।
Name.Com
3- HOSTINGFREEPAID
4- अनचाहे प्रचारआएंगे और सहना पड़ेगानहीं आएंगे
5- Loading SpeedLowHigh
6- Bandwidth,CPU Memory,
Storage Space, RAM
LowHigh (Plan पर निर्भर करेगा )
7- Search Engine RankingLowHigh
8- Customize & Themesअत्यंत सीमितअसीमित
9- Widget और Pluginउपलब्ध नहीं हैउपलब्ध है
10- Customer Support नहींYes, 24X7 उपलब्ध है

ऊपर दी गयी सारणी से, हमने समझा की यदि हमारा उब्देश्य Blog के माध्यम से पैसा कामना है ? तो Free Hosting हमारे लिए बिलकुल उपयुक्त नहीं है। क्योंकि यह Unprofessional है। Free Hosted Blog में हम Blog Content को अपने मन मुताबिक Design नहीं कर सकतें। चूँकि, यह Free Service होती है, Blog की खूबसूरती एवं गुड़वक्ता, दिए गए सिमित Tools पर ही Design करके, हमें संतुष्ट होना होता है।

सबसे बड़ी बात, Free Hosted Blog में, हमारा कठिन परिश्रम एवं भविष्य, किसी अन्य के रहम पर आधारित होता है। वह जब चाहे, हमें Service से निकाल दे, या स्वयं Service बंद कर दे। हम कुछ नहीं कर पायेंगें। ना ही कोई अधिकार होगा ना ही कोई Claim कर पायेंगे। यह कुछ ऐसा ही होगा जैसे, किसी दूसरे के जमीन पर अपना मकान बना लेना।

Free Hosted Blog में, सिमित Tools एवं Plugins का उपयोग न कर पाने के कारण, बेहतर SEO Optimization नहीं हो पाता है। इससे, हम Google या किसी अन्य, Search Engine में, अच्छी Ranking नहीं पा सकते। जब अच्छी रैंकिंग नहीं मिलेगी तो Advertisement भी नहीं मिलेंगे , तो पैसा कैसे कमाएंगे। अतः यदि आप शौक के लिए Blog बनाना चाहे तो Free Hosting का रास्ता चुन सकते है। Professional Blogging के लिए Paid Hosting ही Best है। तो चलिए शुरु करतें हैं कि – अपना WordPress Blog Kaise Banaye Step By Step Follow करें।

STEP 1: अपने WordPress Blog का विषय (Niche) चुनें।

WordPress Blog Kaise Banaye? यह जानने से पहले आप को, अपना Area of Interest पता करना होगा। या फिर दूसरे शब्दों में कहें, आपको अपनी रुचि का छेत्र चुनना होगा , जिस पर आप Post लिख पायें। High Ranking Keyword को भी आप Follow कर सकतें हैं, जिसका CPC (Cost Per Click) ज्यादा हो।

पर मैं इस पर अधिक विस्वास नहीं रखता। क्यूंकि यदि आप High CPC का विषय यदि लालच में चुन भी लेते है, तो उस विषय पर ज्यादा लिख नहीं पाएँगे। अतः पसंद का विषय ही चुने। Blogging की भाषा में इसे Niche भी कहा जाता है। आपके Blog का विषय चुनने में, अत्यन्त सहायक मेरा लिखा यह Article जरुर पढ़ें। Blog Niche कैसे चुनें ? 101+ Topic Guide

STEP 2: अपने WordPress Blog का नाम चुनें। (Domain Name)

WordPress Blog बनानें के लिए सबसे पहले हमें अपनें Blog का नाम चुनना होगा। यह नाम, ऐसा होना चाहिए जिसे आसानी से पढ़ा या याद किया जा सके। क्यूंकि अपना Blog Name तो सबको याद रहता है, पर इससे ज्यादा जरुरी यह है की यह नाम Visit करनें वाले User को याद हो जाये। Domain Name चुनने से पहले जरुर पढ़ें – अपने Blog के लिए Domain Name Select कैसे करें ?

साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखें –

  • Blog Name जितना संभव हो छोटा चुनें।
  • Blog नाम का कोई अर्थ निकले।
  • Top Level Domain Extention चुने। जैसे – .com , .org आदि।

पहले Domain Name और Web Hosting अलग-अलग कम्पनी से खरीदना पड़ता था। और फिर बाद में यूजर अपने Domain Name को Hosting से खुद ही Link करते थे। लेकिन अब अधिकतर अच्छी कम्पनी Domain Name और Hosting दोनों बेंचतीं है।

इससे User को भी आसानी होती है, क्यूंकि अलग से लिंक नहीं करना पड़ता। कंपनी खुद ही link कर देती है। Bluehost में नए User को Free Domain का Option उपलब्ध है। आपका मनचाहा Domain उपलब्ध है कि नहीं ? नीचे दिए Tool पर अभी Check करें। यह Free है।

STEP 3: अपने Blog को Online प्रस्तुत करें। (Web Hosting)

Web Hosting के माध्यम से, आप के द्वारा बनाये गए Web Page , Pictures , Videos , Database आदि सर्वर पर Host या रखे जाते हैं। एक तरह से, ये आपसे आपका ब्लॉग के Content को सुरक्षित Store रखने, और आपके Visitors के द्वारा Blog पर उपलब्ध Page या Post पर Click (Request) करने पर, सम्बंधित Web Page या Content, समय पर वापस भेजनें (Response) का का किराया लेतीं हैं। वास्तव में, Request और Reponse के बीच, कई सारी प्रक्रिया एवं Rules Follow होतें हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें – Web Hosting क्या है ? Complete Guide हिंदी में।

WordPress.org आपके Blog के लिए WordPress CMS (Content Management System) उपलब्ध करती है। यह फ्री सर्विस है। इसके माध्यम से आप बिना Technical ज्ञान के, बड़े आसानी से अपने मन मुताबिक, अपने Blog को जमा सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए – CMS Wikipedia पढ़ें।

जब आप, किसी Web Hosting कंपनी से Hosting Plan खरीदतें हैं , तो वह कंपनी सबसे पहले अपने C Panel सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपके Computer में Free WordPress Install करने का लिंक देती है, साथ ही आपके कंप्यूटर पर Install किये गए WordPress को Hosting Server से लिंक करती है।

यह प्रक्रिया Step By Step कंपनी के निर्देशानुसार Click करने से, अपने आप होती जाती है। जिसे कोई भी Non Technical User आसानी से कर सकता है। WordPress और Web Hosting company आपस में लिंक रहतीं हैं। और आपको सुविधा जनक Wordpess Blog बनाने में सहायक होतीं हैं।

इसके बाद भी यदि किसी को कहीं पर Problem हुई तो कंपनी 24X7 Chatting, Email और Phone पर, पूरी प्रक्रिया Online सेट करातीं हैं। जिसके लिए ये पहले से ही फीस ले चुकीं होतीं है।

अतः थोड़ी सी भी Problem हुई, तो इनके टोल फ्री नो. पर कॉल करें। पूरी सुविधा Step By Step Online करवाई जाती है।।

अब बात आती है कि किस कंपनी से वेब Hosting खरीदें। वैसे तो Domain Name और Hosting बेंचने वाली बहुत Company हैं। जैसे – Bluehost , Hostgator , Milesweb, प्रमुख नाम शीर्ष पर हैं। ये सभी Premium कंपनी मानी जातीं हैं। आप इनमें से किसी को भी चुन सकतें हैं।

Bluehost के विभिन्न Plans देखने के लिए नीचे दिए हुए Banner पर Click करें।

Hostgator के विभिन्न Plans देखने के लिए नीचे दिए हुए Banner पर Click करें।

Bluehost और Hostgator विदेशी कंपनी हैं। लेकिन ये बहुत पुरानी कम्पनियाँ हैं। या दोनों अपने Best Service के लिए जानी जातीं हैं।

Milesweb भारतीय कंपनी है, जो की 2012 में launch हुई है। इसे इसके सभी Products की Operating Cost कम पड़ती है। जिससे यह अपने Customers को अधिक अच्छे Offers कम कीमत पर दे पाती है। जैसे – 50 % Discount , Free Domain Name , Free SSL आदि। साथ ही इसके, Product Features और Customer Service भी बेहतरीन है।

अतः Indian Sites से Hosting खरीदना है तो, Milesweb मेरी First Choice है। इसके विभिन्न Plan देखनें के लिए नीचे दिए Banner पर Click करें।

blog_kaise_banaye_Milesweb_link

Milesweb में Hosting कैसे खरीदें।

  • Milesweb के होमपेज में 3 Plan दिखेंगे। इसमें Swift Plan Best है। इसमें 50 % Discount के साथ Domain Name और SSL दोनों Free हैं। साथ में Unlimited Storage, Unlimited Bandwidth, Unlimited Database की सुविधा भी है। इस कीमत में ये सुविधा आपको किसी Webhosting Company में नहीं मिलेगी।
  • अगले Step में Domain Name Check टूल मिलेगा। यहाँ अपना डोमेन नाम चुने। उपलब्ध न होने पर उससे मिलता जुलता नाम चुन सकतें हैं। उपलब्ध होते पर Add to Cart पर Click करें।
  • इस step में आप पहले सबसे ऊपर Billing Cycle चुने (Monthly, Annually, Biennially (2 Yrs), Triennially (3 Yrs) मान लीजिये आपने Annually चुना तो एक वर्ष की कीमत जोड़ी जाएगी। आपको अगला Payment आपके चुने हुए Billing Cycle के बाद करना होगा। जितना ज्यादा Billing Cycle Time होगा उतना ज्यादा आपको Discount मिलेगा।
  • इसके बाद अपनी Profile information Type करना है। जैसे – Name, Email, Phone, Company Name (न हो तो Blank छोंड़े ), Address, Country, City, State, PIN Code आदि।
  • Password में अपना कोई Password बनायें जिसे टाइप करने के बाद आप दुबारा Milesweb पर Login कर पायेंगे।
  • नीचे आप के द्वारा चुने गए Plan की Detail List दिखेगी जो आपको Payment के बाद उपलब्ध होने वाली है।
  • Server Location पर India चुने इससे आपका Blog Fast Access होगा।
  • Coupon Code टाइप करें। यह Code Plan चुनते समय दिखाया गया था। जैसे अभी कूपन कोड है ” ROCKET ” यह बदलता रहता है।
  • अंत में आपको Discount के बाद आपकी फाइनल Price दिखाई देगी। जिसे आप Online Banking , डेबिट/क्रेडिट कार्ड , PayTM से भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान होते ही आपके पुरे प्रोडक्ट की लिस्ट Display होगी। साथ ही आपका login ID, Password और अन्य details आपके Mail में भेज दी जाएगी।
  • अपने Login ID aur Password से login कर के WordPress Install कर सकतें हैं।

STEP 4: अपने Blog में WordPress Theme व्यवस्थित करें।

WordPress Theme क्या है ?

जैसा की हम जानते हैं की WordPress CMS (Content Management System ) प्रदान करता है। तो इसमें हम अपने Blog को मन मुताबिक जमा सकते हैं। जैसे की Home Page , Margin , Font Color , Back Color , Pictures ,Videos ,logo और अन्य सेटिंग।

परन्तु अलग अलग Users की Choice अलग अलग होती है। अतः WordPress विभिन्न प्रकार की फ्री WordPress Themes उपलब्ध करता है , जिससे User अपनी Choice की Setting अपने ब्लॉग में लागू कर सके।

एक सफल Theme के लक्षण –

  • Simple : आसानी से देखी ,पढी या अनुभव की जा सके।
  • Fast Response : तेज गति से Access हो। जैसे Page Upload , Download आदि।
  • Smart & Mobile Friendly : Desktop , Tablet या Mobile device के अनुसार पेज सेट कर सके।
  • Light Weight : Memory में ज्यादा जगह ना ले।
  • Platform Independent : सभी Browser को Support करे।
  • Support Plugins : सभी प्रमुख WordPress Plugins को support करे।
  • SEO Friendly : Search Engine Optimization को support करे।
  • Error Free : रन होने के दौरान Error या Hang जैसी स्थिति ना आये।
  • Customer Support : किसी भी समस्या की स्थिति में Customer Support उपलभ्ध होना चाहिए।

WordPress Theme कैसे चुनें ।

  • अपने Browser में YourDomainName/wp-admin पर Visit करें।
Wordpress Blog Kaise Banaye2
  • WordPress Dashboard में बायीं ओर 1- Appearance >> 2-Themes >> 3- Add New चुने।
Wordpress Blog Kaise Banaye3
  • यहाँ आपको बहुत प्रकार की Themes दिखाई देंगी ,इनमें से कोई भी Install और Activate कर सकतें हैं।
  • यहीं पर ऊपर Popular ,Latest या Favouite थीम भी चुन सकतें हैं।
  • Best Theme – मैंने बहुत सी Themes Install की। सब में कहीं न कहीं कुछ कमी सी महसूस की। Astra Theme मुझे सबसे उत्तम लगी। इसमें वो सारे Features हैं , जो मैंने ऊपर है बताया है। इसलिए Astra मेरी First Choice है।इसमें Blog, Website या eCommerce Website आसानी से बना सकतें हैं।
  • Astra Theme के विषय में अधिक जाननें के लिए यहाँ Click करें।

STEP 5: अपना प्रथम Post या Page लिखें।

सर्वप्रथम WordPress के Dashboard पर जायें। ध्यान दें यहाँ पर पोस्ट WordPress के Classic Editor पर दर्शाया गया है। आप चांहे तो Gutenberg या Block Editor पर भी Post लिख सकतें हैं। पढ़ें – Astra और Gutenberg प्रयोग करके Website कैसे बनायें ?

इस पोस्ट -Wordpress Blog Kaise Banaye पर Post लिखने का सामान्य तरीका बताया गया है। यह तरीका कोई भी नया Post या Page लिखने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। आप चाहें तो लिखने के बाद भी WordPress Blog को Post या Post को Blog में Convert कर सकतें हैं।

  1. Left Menu में Post चुनें।
  2. Post Option का Sub Menu Add New चुनें।
  3. Blank Post खुलेगा। यहाँ अपने पोस्ट का Title लिखें।
  4. यहाँ पोस्ट का Detail पैराग्राफ लिखें। यह आपके Post का Detail Category Description छेत्र है। यहाँ अपने पोस्ट के विषय मैं पूरा विवरण लिखें।
  5. यहाँ पर Click करके आप पैराग्राफ Post पर Featured Image या अन्य Media ऐड कर सकतें हैं।
  6. और अंत में जब Post पूरा हो जाये तो यहाँ से Publish करें। आपके Publish बटन पर Click करते ही Post Public के लिए उपलब्ध हो जायेगा। ध्यान रखें, कि अपने Blog पर हमेशा Original Content ही लिखें।
Wordpress Blog Kaise Banaye4

STEP 6: अपने WordPress Blog को Promote करें और पैसा कमायें।

वास्तव में, WordPress Blog लिखनें के बाद असली काम शुरू होता है। वो है पैसा कामना। यह बिलकुल वैसा ही है किसी Student ने पूरी तयारी कर ली परन्तु Exam में किसी कारण अच्छा Perform नहीं कर पाया, तो पूरी मेहनत बेकार गयी और Result खराब हो गया। WordPress Blog Kaise Banaye ? की इससे अधिक से अधिक पैसे कमाये जा सके ? इस सन्दर्भ में हमारे ये दो Posts अवश्य पढ़ें।

अपने Blog से Paisa कैसे कमायें ? जानिये 20 सर्वोत्तम तरीके।

Affiliate Marketing को Blog में उपयोग कर पैसा कैसे कमायें ?

Blogging की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। कितना भी अच्छा Post लिख लिया, पर पढ़ने वालों तक पहुंचा नहीं पाया, तो पैसा नहीं कमा पाएंगे। क्यूंकि पैसा Advertisers से आता है। और Advertisers Web Traffic से आतें हैं। तो चलिए देखतें हैं

अपने WordPress Blog में Web Traffic कैसे बढियें।

  • विभिन्न Search Engine पर अपने WordPress Blog को Optimize करें। जैसे Google, Bing, Yandex आदि। जैसे Google Webmaster Tools पर अपने Blog को Verify करें एवं Blog Sitemap Submit करें साथ ही Google URL Inspection Tool से Crawling और Indexing जरुर करें।। आप कभी भी अपने WordPress Blog या Website की Live Traffic देख सकतें हैं। इसके लिए Google Analytics उपलब्ध है। यदि आप Astra Theme Use कर रहें हैं तो पढ़ें – Astra Theme में Google Analytics Setup कैसे करें। या फिर Google Tag Manager भी प्रयोग कर सकतें हैं।
  • अपने ब्लॉग को Social Media Platform पर Promote करें – जैसे Facebook, Twitter, Pinterest, Instragram. पढ़ें – WordPress Blog के लिए Facebook Fan/Business Page कैसे बनाये ?
  • ब्लॉग से सम्बंधित फोरम और Messege Board पर Promote करें।
  • E -Mail न्यूज़लेटर का प्रयोग कर अपने पुराने पाठकों को पुनः WordPress Blog पर आमंत्रित करें।
  • न्यूज़ पेपर और मैगजीन्स में ब्लॉग की उपलब्धियाँ बतायें।
  • प्रश्नोत्तरी एवं अन्य WordPress Blog पर Guest Post, Sponsored Post लिखें। जैसे Quora , Medium आदि।
  • Digital एवं Print Media में अपने Blog को advertise करें।

इसी के साथ हमारा ये Post ” WordPress Blog Kaise Banaye ? पूरा होता है।

पोस्ट “WordPress Blog kaise Banaye ?” पर संछिप्त निष्कर्ष :

उपरोक्त Post WordPress Blog kaise banaye Complete Guide हमने जाना की -ब्लॉग कैसे उपयोगी है , इसके लिए Niche या विषय कैसे चुनें। Domain Name कैसे चुनें। ब्लॉग बनाने में Web Hosting कैसे उपयोगी है, और इसे कैसे प्रस्तुत करें ?

Web Hosting कैसे खरीदें ? WordPress Theme क्या है और इसे कैसे व्यवस्थित करें ? अपना प्रथम WordPress Blog Post कैसे लिखें ? और अपने लिखे गए Post की Traffic बढाकर पैसा कैसे कमायें ?

इस पोस्ट ” WordPress Blog Kaise Banaye Complete Guide” को विधिवत चित्र , सारणी एवं बिंदुओं के माध्यम से समझाया गया है। आशा करतें हैं कि ये Post ” WordPress Blog Kaise Banaye ? पसंद आया होगा। फिर भी यदि आपको किसी Step में कोई प्रश्न या Doubt हो तो Comment Box में पूँछे। और यदि आपको या जानकारी उपयोगी लगी हो तो शेयर जरुर करें।

 <strong>लेखक</strong> : <strong>अखिलेश पयासी</strong>
लेखक : अखिलेश पयासी

मैं HindiStep.com का Founder और एक Professional Blogger हूँ। मैं आपके लिए Online Income से सम्बंधित जानकरियाँ इस ब्लॉग से नियमित Share करता हूँ।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए

अपने Blog में Home Page कैसे बनायें ? Step-By-Step जानिये।

WordPress Blog में Custom Menu कैसे बनायें ? Step-By-Step जानिये।

CDN को Blogging में क्यूँ प्रयोग करना चाहिए ?

47 thoughts on “WordPress Blog Kaise Banaye ? Complete Guide”

  1. Very wonderful, you have published this post very well written, explained everything in detail, I am also a blogger but so wonderful… If you approve me, then we will also get help.

  2. एक नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही मददगार पोस्ट है। वैल्युएबल पोस्ट के लिए धन्यवाद

  3. Biggers Thinking

    मैं अभी एक नया ब्लॉगर हूँ और यूट्यूब से ब्लॉगिंग सीख रहा हूँ । मैने अपना एक ब्लॉग बनाया है जिसका नाम bloggers thinking है । मैने उसपर एक new post लिखी है, क्या आप बता सकते हैं कि उस पोस्ट में क्या कमी है ?

  4. pushkar sharma

    hello sir

    main aapko lagbhag 1 sal se follow kar raha hun

    aapse bahut kuch sikhne ko mila

    aapse inspire hokar maine bhi ek blog chalu kiya hai hai

    sreestudy.com

    please dekhkar bataye kya sudhar karu

    thank yo so much sir 😊

  5. Sir ager hum free wala blog use krte hai tho sitemap milega ya phir hume khi aur se generate krna pde ga.
    please sir reply jrur krna sitemp ka kya kru please sir

    1. Hi Lalit Ji, aap Free Blogger mein bhi Sitemap generate kar sakten hain. Iske liye Sitemap Generator Website par XML Sitemap generate karke use Clipboard par Copy kar lijiye. Phir Blogger ke dashboard par, navigate to Settings –> Search Preferences, enable Custom robots.txt option (available in the Crawling and Indexing section). Yahan par XML sitemap Paste karke, Save kar dijiye.

  6. Ghamesh siyag

    वा सर जी क्या पोस्ट लिखी है दिल खुश हो गया पोस्ट पढ़ के

  7. Sir, adsence approval ke liye hamare blog pe kitne post hone chahiye.
    Please reply
    Nidhi Sina

    1. Thanks for Comment. Adsense ki office notification me aisa koi strict rule nahin bataya gaya hai. Inka ubdeshya apke blog ya website ke Content Quality ko analyze karna hota hai. Yadi apki Content me Quality post hai to Kai baar kam Posts me bhi Adsense approval mil jata hai. Phir bhi adhiktar Experts ka manana hai ki apke Blog me kam se kam 25 Posts hone se Indian Sites ko approval mil jata hai.

  8. agar blog bana kar publish karde to ye kitne dino me puri tarah se google me index ho jaayega.

  9. Chand eshwar singh

    क्या मोबाइल फोन में भी ब्लॉग बना सकते हैं या सिर्फ लैपटॉप चाहिए?जरूर बताइएगा

    1. जी, बना सकतें हैं। लेकिन Screen Size छोटी होने से कई तरह की Problems Face करना पड़ता है। क्यूँकि वर्ड्प्रेस पर बहुत से Features हैं। अतः Blog सेटअप करने के लिए Desktop या Laptop ही चुने। एक बार Blog बन जाने के बाद भले ही नए Article आप Mobile से Post करें।

  10. Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad

  11. इस साइट की सभी पोस्ट वाकई मे बहुत ही बढ़िया है

  12. Thanks for sharing such a important information about make new blog…..really nice info actually….!!

  13. Sir,

    Thanks for the information.
    Smart phon se bhi ye naya blog suru kr sakte hai.kya ye tools phone se opreate hote hai.

    1. धन्यवाद सुदर्शन जी ,
      जी बिलकुल कर सकतें हैं। इसके लिए आपको Android या IOS Device में WordPress CMS Install करना होगा। परन्तु यदि आप नए User हैं तो मैं आपको इसकी सलाह नहीं दूँगा। क्यूँकि Desktop/Laptop पर WordPress ज्यादा User Friendly है।

  14. Avinash tiwari

    ब्लॉगिंग को लेकर बहुत ही गुणवत्तापूर्ण एवं सारगर्भित जानकारी
    धन्यवाद
    टीम हिंदी स्टेप

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top