Web Hosting Kya Hai ? सम्पूर्ण जानकारी।
- Web Hosting Kya Hai ? सम्पूर्ण जानकारी।
- Web Server क्या है ?
- Hosting के प्रकार ( Server Based ) :
- Perfect Web Hosting में क्या Features होने चाहिए ?
- Web Hosting Kaise aur Kahan se Kharide?
- संछिप्त निष्कर्ष ” Web Hosting Kya hai ? “
Web Hosting Kya hai ? Kaise Karya Karta Hai ? Web Hosting Types और isme Kya Features hona chahiye ? इन सभी विषय पर आज हम चर्चा करेंगे।
आज Internet का युग है। सब को पता है कि यदि कोई जानकारी चाहिए तो Computer या Mobile में Browser Open करो। यदि Search करना है तो Google Search Engine में Topic Type करो, सम्बंधित Topic की Websites की List सामने आ जाएगी।
और यदि Website का Domain Name पता है तो सीधे Url में Type करके Enter बटन दबाते ही Website सामने स्क्रीन पर होगी। यहाँ तक की जानकारी एक सामान्य या Non Technical User के लिए ठीक है। इतने से उसका काम चल जायेगा।
पर जब बात अपने खुद के Blog या Website बनाने की आती है। तो हमें इसके आगे की जानकारी भी होनी चाहिए। Blog बनाने के लिए सबसे पहले हमें अपने Blog का Niche ( विषय ) पता होना चाहिए।
इसके बाद Domain Name चुनना और खरीदना चाहिए। और फिर Hosting Plan खरीदना चाहिए। लेकिन Web Hosting क्यूँ ? इसकी क्या जरुरत है? उत्तर है कि, हम जो भी Content अपने Blog या Website में लिखेंगे, Pictures या Videos डालेंगे, वह Store कहाँ होगा। और उसे Manage कौन करेगा …? आइये जानतें हैं कि – Web Hosting Kya Hai ?
Web Hosting Kya Hai ? (परिभाषा )
Web Hosting एक Service है जिसके द्वारा किसी भी Website को Web Server पर Content Files जैसे – Texts, Images, Videoes आदि के लिए Storing Space (24X7) Online उपलब्ध किया जाता है। साथ ही अन्य तकनिकी सुविधाएँ उपलब्ध की जाती है जिससे Website को उसके Contents, Internet पर Fast और Secure तरीके से ,सही समय पर, आसानी से उपलब्ध हो सके।
जिस प्रकार किसी भी Computer को उसके Processor के नाम से जाना जाता है। Hosting Services को उसके Hosting Server के नाम से जाना जाता है।
प्रत्येक Web Hosting Company के अलग – अलग कई Plans होते है , और उसी के अनुसार उनकी कीमत होती है। जिसके साथ Company Server की छमता के अनुरुप अन्य Features भी Plan में सम्मलित करती है।
अतः यदि हम Blog या Website बनाते हैं तो हमें Hosting Plan लेना ही होगा। कौन सा Plan ले यह हमारी Website की आवश्यकता पर निर्भर करता है। क्यूँकि Hosting Company के पास एक छोटे Website या Blog से लेकर बड़े E-Commerce Site तक के लिए Plan होतें हैं। अधिक जानकारी के लिए Web Hosting Services Wikipedia पढ़ें।
सही Plan लेने के साथ सही Hosting Company के साथ चुनाव करना बहुत महत्त्वपूर्ण है। क्यूँकि यह One Time Buying Product नहीं होता। हमारी Website को Web Hosting Company से 24 X 7 X 365 Performance की अपेछा होती है।
ऐसे में यदि Hosting Company हमारे खरीदे गए Plan के अनुसार खरी नहीं उतरी तो हमें नुकशान हो सकता है। अतः Hosting Company एवं उसके Plan का चुनाव करते समय हमें विशेष सावधानी रखनी चाहिए। अब Web Hosting Kya Hai ? यह जाननें के बाद बारी आती है , Web Server की।
Web Server क्या है ?
Server एक Higher Capacity का Computer System है , जिस पर Server Software (OS ) Run होता है। Hosting Website का सारा Content इस पर Save रहता है। इसके माध्यम से Internet पर Connected सारे World के Computers हमारी Website के Content को Online प्राप्त कर सकतें हैं।
जैसा की हम जान चुके हैं कि Web Hosting Company अपने प्रत्येक Plan को उसमे प्रयोग किये जाने वाले Server के नाम से Sell करती है। आइये Web Hosting Plans के विषय में Detail से जानतें हैं –
Hosting के प्रकार ( Server Based ) :
Hosting के प्रकार को उस पर उपयोग होने वाले Server पर आधारित होता है। और उसी के अनुसार उसकी कीमत निर्धारित की जाती है। हमें अपनी Website या Blog में कौन सा Hosting Plan लेना चाहिए, इसके लिए Web Hosting के प्रकार जानना जरुरी है। आइये जानतें है की Web Hosting के प्रमुख कितने प्रकार होते हैं –
Shared Web Hosting :
जब आपकी Website के साथ कई अन्य Website को आपके ही Server पर Host किया जाता है तो इसे Shared Web Hosting कहतें हैं। इसे Entry Level Website Owners के लिए Design किया गया है।
इसका इस्तेमाल Personal Blog / Website से लेकर छोटे या मध्यम आकार के Business Blog / Website तक किया जा सकता है। Shared Web Hosting को Setup करना सबसे आसान होता है।
लेकिन इसमें Low Traffic Handling Capacity होती है। और इसीलिए यह सबसे सस्ती Web Hosting Service है। अतः यदि आप Blogging या Website की शुरुआत कर रहें हैं तो यह उपयुक्त Option होता है। भविष्य में Traffic बढ़ने पर अपनी Website या Blog को दूसरे Web Hosting में Shift कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए Shared Web Hosting Service Wikipedia पढ़ें।
Shared Web Hosting उपयोग से लाभ :
- Easy Setup Process
- Ready Made Configuration Process
- Easy Control Panel
- Lowest Price
Shared Web Hosting उपयोग से हानि :
- Server पर Host अन्य Website पर Traffic ज्यादा होने पर हमारी Site Slow Load होती है।
- Server Setting पर सीमित Option उपलब्ध होते हैं।
VPS Hosting :
Virtual Private Server (VPS) को Virtual Dedicated Server (VDS) भी कहतें हैं। VPS Hosting को Shared Hosting से अच्छा माना जाता है।
वास्तव में यह Shared Hosting ही है। लेकिन इसमें प्रत्येक Hosting Website को अलग Dedicated Virtual Partition किया जाता है। जिससे अन्य Hosted Websites पर Traffic Load होने पर भी उनका दुष्प्रभाव हमारी Site पर नहीं पड़ता। अतः यह कुछ हद तक Dedicated Server की तरह ही Behave करता है।
क्यूँकि इसमें हमें Configuration Access पर पूरा Control भी प्राप्त होता है। VPS Hosting का प्रयोग मुख्यतः उन Websites या Blog द्वारा किया जाता है जो कम कीमत पर Dedicated Hosting के कुछ Important Features प्राप्त करना चाहतें हैं। अधिक जानकारी के लिए Virtual Private Server Wikipedia पढ़ें।
VPS Hosting उपयोग से लाभ :
- Server पर Dedicated Space (Virtually) उपलब्ध होता है।
- वास्तविक Dedicated Server से कीमत कम होती है।
- Customization Setting उपलब्ध होती है।
- Server Root Access उपलब्ध होता है।
- अन्य Host Website का Traffic Load का दुष्प्रभाव हमारी Site पर नहीं पड़ता।
VPS Hosting उपयोग से हानि :
- Shared Hosting से Price ज्यादा होती है।
- Server Customization Setting का ज्ञान आवश्यक है।
Dedicated Hosting:
Dedicated Hosting में Dedicated Servers का उपयोग किया जाता है। इसमें पूरा Server केवल आपकी Website को Host करता है। इसमें Server को पूरी तरह Customize किया जा सकता है। यह High Traffic Website के लिए उपयुक्त Hosting है। किन्तु इसकी Price Shared Hosting से काफी अधिक होती है। साथ ही इसमें Advanced Software की Help से Higher Secure Environment उपलब्ध होता है। अधिक जानकारी के लिए Dedicated Hosting Service Wikipedia पढ़ें।
Dedicated Hosting उपयोग से लाभ :
- Server Settings और Configuration पर पूरा नियंत्रण होता है।
- Server Root Access संभव है।
- Shared और VPS Hosting से Fast Content Load होता है।
- ज्यादा Traffic Handle कर सकता है।
- High Security Features उपलब्ध है।
- ज्यादा विश्वसनीय होता है।
Dedicated Hosting उपयोग से हानि :
- इसकी Price Shared और VPS Hosting से ज्यादा होती है।
- Server को Operate करने के लिए Technical Expertise आवश्यक है।
Cloud Hosting :
सभी Web Hostings में Cloud Hosting को सबसे विश्वसनीय माना जाता है। Hosting Provider इसमें कई Web Servers को आपस में Inter-Connected करके एक Network बनाते है। इसे Cluster of Servers कहतें है। हमारी Website के Content और Files प्रत्येक Server के Cache Memory में उपलब्ध होता है। जिससे यदि कोई एक या दो Server Down हो तब भी हमारी Website Down नहीं होती। साथ ही इसमें Unlimited Domain , Infinite Disk Space और Unmetered Bandwidth जैसी सुविधाएँ दी जातीं हैं। अधिक जानकारी के लिए Cloud Hosting Wikipedia पढ़ें।
Cloud Hosting उपयोग से लाभ :
- Website Downtime की समस्या नहीं होती।
- एक या दो Server Fail होने पर भी Website पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
- Price का निर्धारण उपयोग की गयी Bandwidth, Space आदि से किया जाता है।
Cloud Hosting उपयोग से हानि :
- Price का सही पूर्व अवलोकन नहीं किया जा सकता।
- Root Access पर पूरा नियंत्रण नहीं होता।
- सामान्यतः इसकी Services Costly होतीं हैं।
WordPress Hosting:
WordPress Hosting एक प्रकार की Shared Hosting Service है। इसे मुख्यतः WordPress Website या Blog के लिए Design किया गया है।
इसमें Server की Configuration और Settings को WordPress CMS के अनुरुप बनाया गया है। WordPress Hosting में WordPress से सम्बंधित Features जैसे – WordPress Themes , Plugins, Cashing एवं Security Settings पहले से Pre-Installed होते है।
यह WordPress के सहयोग से Highly Customized Environment उपलब्ध करता है। जिससे WordPress Users को कम कीमत पर उपयुक्त Hosting Service प्राप्त होती है।
WordPress Hosting उपयोग से लाभ :
- User Friendly होती है।
- सामान्य Shared Hosting से Price कम होती है।
- Free एवं Easy WordPress Installation उपलब्ध है।
- Pre-Installed Themes एवं Plugins उपलब्ध है।
- WordPress Tutorials एवं Customer Support उपलब्ध है।
WordPress Hosting उपयोग से हानि :
- केवल WordPress Sites के लिए उपयुक्त है।
- Basic Themes या Plugins Free हैं। परन्तु Premium Service के लिए Extra Fee Pay करना होता है।
- WordPress CMS , WordPress Themes एवं WordPress Plugins को Regular Updates करना होता है।
Perfect Web Hosting में क्या Features होने चाहिए ?
- Uptime Guarantee : एक अच्छे Hosting Server का Uptime 99% से ऊपर होना चाहिए।
- Server Location: Hosting Server Location Target Audion’s से नजदीक होना चाहिए।
- Bandwidth: हमारे चुने हुए Hosting Plan में पर्याप्त Bandwidth होनी चाहिए। जिससे Traffic ज्यादा होने पर भी Media Files जैसे Photos ,Video’s आसानी से load को सके।
- Files Access Approval: Hosting Plans के द्वारा Pre या Easy Files Access Approval प्राप्त होना चाहिए। जिससे आवश्यकता होने पर Files पर जरुरी Modification कर सकें। जैसे – FTP, MySQL, .htaccess, SSH , PHP आदि।
- Control Panel Dashboard : जिससे प्रतिदिन के आवश्यक कार्य खुद से Update कर सकें। Email Address, Account Password एवं अन्य Server Configurations और Settings आदि को बिना किसी External Technical Service के खुद कर सकें।
- Multiple Domain Hosting : जिससे एक से अधिक Domains को उसी Hosting Plan पर Host कर सकें।
- Price : Web Hosting की Competitive Price होनी चाहिए। जिससे आप उसे Long Term के लिए Afford कर पायें।
- Security Consideration : आपका Hosting के द्वारा Website Security के पर्याप्त Features होने चाहिए। जिससे आपकी Site को Hackers या अन्य असुरक्षित Access से बचाया जा सके।
- Backup Support : आपकी Hosting में आपकी Site Backup का Option होना चाहिए। जिससे यदि कहीं कोई Problem हो तो आप पुराने किये गए Backup को Restore कर सकें।
- Mobile Access : Mobile Devices पर Access उपलब्ध होना चाहिए।
- Email on Domain : Hosting Service के द्वारा Email Support उपलब्ध हो जिससे आप अपने Domain का Professional Email प्रयोग कर सकें। जैसे [email protected]
- Good Online Reviews : आपकी Hosting Company का अच्छा Brand Value होना चाहिए। तथा पहले से उपयोग करने वाले Users द्वारा Good Reviews या Ratings होनी चाहिए।
- Industry Experience : आजकल हर दिन नयी Company Open हो रहीं हैं। ऐसे में यदि साल दो साल बाद किसी कारण से Web Hosting Service बंद हो जातीं हैं तो उनके Customers को बड़ी असुविधा होती है। अतः पुरानी और Experienced Web Hosting ही चुनना चाहिए।
- Number of Customers : आपकी Hosting Company में Customers की संख्या ज्यादा होनी चाहिए। इससे उसके सफल Products का आंकलन करने में मदत मिलती है।
- Customer/Technical Support : आपकी Hosting Service के Trained और Professional Team के द्वारा 24X7 Customer support उपलब्ध होना चाहिए।
Web Hosting Kaise aur Kahan se Kharide?
वैसे तो Hosting Service उपलब्ध करने वाली बहुत सी Company Market में आ चुकी हैं। किन्तु यह किसी One Time प्रयोग करने वाले Product की तरह नहीं होता। सही Hosting चुनना कितना Important है यह हम already चर्चा कर चुके हैं।
अतः Hosting Company में ऊपर बताये गए सभी Features होने चाहिए। मेरे Research के अनुसार Hosting की मेरी Choice की Top 3 Companies हैं –
- 1st Choice – Bluehost : इसके विभिन्न Plans और Features देखने के लिए यहाँ Click करें।
- 2nd Choice – Hostgator: इसके विभिन्न Plans और Features देखने के लिए यहाँ Click करें।
- 3rd Choice – Milesweb : इसके विभिन्न Plans और Features देखने के लिए यहाँ Click करें।
Bluehost में नए User को Free Domain का option उपलब्ध है। आपका मनचाहा Domain उपलब्ध है कि नहीं ? नीचे दिए Tool पर अभी Check करें। यह Free है।
संछिप्त निष्कर्ष ” Web Hosting Kya hai ? ”
Web Hosting Kya hai ? यह कैसे कार्य करता है ? Web Hosting के प्रकार ? और Perfect Web Hosting में क्या Features होने चाहिए ? को Step by Step बिंदुवार समझाया गया है। आशा करतें हैं कि – आपको यह Post ” Web Hosting Kya Hai ? ” पसंद आया होगा। परन्तु फिर भी यदि कहीं कोई Doubt हो तो Comment Box में जरूर पूछेँ। यदि यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो अपने परिचितों से Share करें। धन्यवाद।
Nice information
Thanks for this posting
keep post
wah kafi badiya tarike se aapne samjaya he
Thanks Mr.Dev. My pleasure you liked my post.
हमेशा की तरह कुछ नया और उम्दा लेख
धन्यवाद Avinaash Ji, ये सब आप लोगों के प्रोत्साहन का नतीजा है।