SEO Me Link Juice Kya Hai

SEO me Link Juice Kya Hai ? Best 1 Guide Hindi

आज का विषय है – SEO Me Link Juice Kya Hai ? इसके उपयोग करने के क्या लाभ हैं। Link Juice कैसे प्राप्त करें ? आइये जानतें है। हिंदी में।

यदि आपने Blogging करना शुरु कर ही दिया है। या फिर Blog या Website बनाने की सोच रहें हैं। तो यह Post आपके बहुत काम आने वाला है। क्यूँकि यह Post SEO ( Search Engine Optimization ) से सम्बंधित है।

जब भी हम कोई Content लिखतें हैं, तो हमारा प्रथम प्रयास होता है कि, हमारे द्वारा लिखे गए Content को Organic Traffic मिले। Organic Traffic से आशय है, ऐसे Visitors जो Keyword को Search Engine (Google) पर Search करके, SERP (Search Engine Result Page ) पर Rank किये गए हमारे Post या Page से, हमारे Blog पर आयें।

इसके लिए हम अपने Blog या Website के Sitemap को Google Search Console पर Submit एवं Verify करतें हैं। फलस्वरूप, Google Bots, हमारे Sitemap पर उपलब्ध Contents की Web Crawling और Search Indexing करके, Content को Search Engine Ranking उपलब्ध करतें हैं। यह सामान्य प्रक्रिया है।

परन्तु, प्रश्न यह उठता है की, जब Same Topic पर दो अलग-अलग Writer लिखतें हैं, तो Search Engine किस आधार पर उनके Content की Ranking, SERP पर ऊपर निचे करता है ? आज का हमारा Topic इसी प्रश्न से सम्बंधित है। आइये जानतें हैं।

Link Juice Kya Hai ?

Link Juice वास्तव में, SEO का एक Non – Technical Term है। Wisegeek.com के अनुसार, Greg Boser ( SEO Consultant ) से सर्वप्रथम Link Juice शब्द का प्रयोग किया था। और, तब से यह Viral हो गया।

परिभाषा ( Link Juice )

किसी Content को, उस पर प्रयोग की गयी Hyperlink के द्वारा , दिए गये Link के Relevance एवं Authority के अनुसार, दी गयी SEO Value को Link Juice या Link Equity कहतें हैं।

जब हम, अपने Content लिखने के दौरान, hyperlink के द्वारा, Content में किसी अन्य Blog या Website का Backlink देते है, तो Search Engine द्वारा, उस Backlink की, Content Relevancy जाँचने के बाद, उसके Domain एवं Page Authority से अनुसार, एक Value Pass करता है।

इस Value को Link Juice या Link Equity कहतें हैं। Link Juice से हमारे Content की Search Ranking बढ़ती है। साथ ही, हमारे Content की Authority भी Increase होती है।

SEO me Link Juice Kya Hai1
SEO me Link Juice Kya Hai1

Link Juice कैसे प्राप्त करें ?

Google की Content को Ranking करने की Full Strategy के बारे में, पूरी तरह उसके अलावा और कोई नहीं जानता। फिर भी, यदि हम कुछ बिन्दुओं को ध्यान दें तो, अपने Original Content पर Backlink देकर अधिक से अधिक Link Juice प्राप्त कर सकतें हैं। जैसे –

  • No-Follow Link – यदि आपने Content में, किसी Site का No-Follow Backlink प्रयोग किया है, तो इसका कोई लाभ नहीं होगा। क्यूँकि Google Bots No-Follow Links को Ignore कर देतें हैं। तब उस Link से कोई Credit नहीं मिलेगा। अतः ऐसी Links इससे बचें। यदि आप किसी Link का No-Follow Status जाँचना चाहतें हैं। तो उस Link में Right Click करें। Pop up Menu में Inspect Element Option पर Click करते ही Right Side एक Window Open होगी। यहाँ पर आपको rel=”nofollow” दिखाई दे जायेगा।SEO Me Link Juice Kya Hai2
  • Relevant Link – केवल अपने Content से Related और Relevant Links को ही Use करें।
  • High Authority Link – प्रयास करें कि, आप जो Backlink दे रहे हैं, उसका Page Authority और, उस Site का Domain Authority आपके Blog या Website से ज्यादा हो।
  • Blocked Crawl – कई बार किसी Site के robots.txt File में उसके Content को Block करने के निर्देश होतें हैं। अतः Google के Bots उस Content को Crawl नहीं करते। और ना ही वो SERP पर आता है। अतः ऐसे Content को Link ना दें।
  • HTTP Error – कई बार Content में Redirect Error जैसे 301, 302, 404 अदि होतें हैं। ऐसे Content को Link ना दें।
  • Link Position – अपने Content में हमेंशा Main Body Part के Top या Middle पर ही Link दें। Footer, Sidebar या बिल्कुल अंत में दिये गए Link को, Google द्वारा कम Value दी जाती है।
  • Link Niche – हमेंशा प्रयास करें की अपने Site के Niche वाली Site का ही दें।
  • Link Count – कई बार हमें लगता है, की जितने ज्यादा Link देंगें, उतनी ऊपर Search Ranking मिलेगी। जब्कि, ऐसा बिल्कुल गलत है। यदि उनमें से कुछ Irrelevant Link हुई, तो Google को Crawl करने में Confusion होगा। ऐसे में हमारे Content की Rank बढ़ने के बजाय गिर जाएगी। अतः सीमित और सही Links का ही प्रयोग करें।
  • Own Site Link – यदि आप चाहें, तो अपने ही Blog या Website के किसी अन्य Post या Page का Internal Link देकर भी Link Juice प्राप्त कर सकतें हैं। यहाँ पर भी नियम वही है, आपका लिखा जाने वाला Content आपके पुराने Content से Related होना चाहिए।

Link Juice कैसे जाँचें ?

Link Juice का सही आकलन करने के लिए Google ने प्रथम Algorithm, Page Rank बनायी थी। इसका मुख्य कार्य किसी भी Site की Backlink Profile के द्वारा, उस Website की Ranking जाँचना था।

परन्तु उसके बाद Google ने कई अन्य, अधिक Advanced Algorithms का प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया। जो अब कई अलग-अलग Steps में कई Factors को Analyze करके Ranking उपलब्ध करतीं हैं।

वास्तव में, Link Juice Pass होने का अर्थ Authority का Pass होना ही होता है। यदि हम किसी Website का Link Juice जानना चाहतें हैं, तो उसका Domain Authority देखना चाहिए। और यदि किसी, Page या Post का Authority जाँचना है तो, उस Article का Page Authority देख सकतें हैं।

Domain और Page Authority की जानकारी वैसे तो अब कई Online Tools Provide करतें हैं। परन्तु, इनमें सबसे Trustworthy है – Moz Domain Authority. यहाँ पर Online अपने Site एवं Page की Authority Check कर सकतें हैं।

संछिप्त निष्कर्ष “SEO me Link Juice Kya Hai ” :

उपरोक्त Post ” SEO me Link Juice Kya Hai ” से हमने जाना कि – Link Juice Kya Hai ? यह क्यों उपयोगी है ?अपने Blog या Website पर Post लिखने के दौरान Link Juice कैसे प्राप्त करें ? किन बातों का ध्यान रखें ? एवं Link Juice कैसे जाँचें ?

इस Post को सरल भाषा में चित्र एवं बिन्दुओं के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि यदि यह Post आपको पसंद आया हो तो, अपने मित्रों एवं सहयोगियों के साथ शेयर करें। और यदि कहीं, किसी Step पर कोई Doubt हो तो, Comment Box में अवश्य पूछें। धन्यवाद।

 <strong>लेखक</strong> : <strong>अखिलेश पयासी</strong>
लेखक : अखिलेश पयासी

मैं HindiStep.com का Founder और एक Professional Blogger हूँ। मैं आपके लिए Online Income से सम्बंधित जानकरियाँ इस ब्लॉग से नियमित Share करता हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top