– गोपनीयता नीति –
प्रिय पाठक ,
आपकी गोपनीयता हमारे लिए अत्यंत अवयस्क है।अतः इसी आधार पर हमने यह गोपनीयता नीति बनाई है जिससे यह स्पष्ट हो जाये कि हमारे द्वारा किस प्रकार से आपकी जानकारी उपयोग की जाती है। जब आपके द्वारा हमारी वेबसाइट www.hindistep.com पर visit किया जाता है , तो अन्य दूसरी वेबसाइट की तरह ही cookies और server log द्वारा आपकी जानकारी store की जाती है ,जैसे आपका नाम, IP Address , location, visit time ,visit date, Email Address, social Media Account जानकारियां आदि।
हमारी ओर से आपको पूरी तरह आश्वस्त किया जाता है की आपके द्वारा प्राप्त जानकारियां का उपयोग आपको आपके रुचि के अनुसार कंटेंट या सर्विस उपलब्द करनें में किया जायेगा। तथा आपके द्वारा ईमेल न्यूज़लेटर स्वीकार स्वरुप आपको मेल भेजा जायेगा। आपके द्वारा दी गयी कोई भी जानकारी आपके सहमति के बिना किसी भी Third Party से ना तो Share की जाएगी ना ही बेंची जाएगी।
External लिंक का प्रयोग – www.hindistep.com में अन्य दूसरी websites के link उपलब्ध हैं। हमारा उब्देश्य इन लिंक के माध्यम से आपको आपके रूचि के अनुसार प्रोडक्ट या सर्विसेज की जानकारी उपलब्ध करना है। वह जानकारी आपके लिए कितनी शुद्ध और उपयोगी है इसका निर्णय आपको खुद लेना होगा। अतः hindistep.com या इसका कोई भी कर्मचारी किसी भी लिंक के माध्यम से प्राप्त जानकारी, प्रोडक्ट या सर्विस की कोई गारंटी नहीं लेता। क्यूंकि किसी external link पर जाने के बाद Sponsor Site पर हमारा अधिकार खत्म हो जाता है।
Intectual Property Right- इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी प्रकार के contents ,Pictures , Copyrights , Trademark और अन्य intellectual Property, Hindistep.com के स्वामित्व में है। अतः कोई भी व्यक्ति या फर्म बिना लिखित Consent के –
1-कोई भी Material पुनः प्रकाशित नहीं कर सकता।
2-बेंच या किराये पर नहीं दे सकता।
3-Copy या Duplicate किसी भी उपदेश्य से नहीं बना सकता।
4-किसी अन्य वेबसाइट को वितरित नहीं कर सकता।
बदलाव का अधीकार – हम यह अधिकार सुरक्षित रखतें हैं कि किसी भी पूर्व सूचना या Notice के हम अपने नियम या शर्त में बदलाव या संसोधन कर सकते हैं। तथा इससे संबंधित सभी अधिकार हमारे पास सुरक्षित हैं।
हमारी वेबसाइट को प्रयोग करने हेतु आपको इसके नियम और शर्तें माननी होंगी। यूजर जिन्हें hindistep.com के नियम और शर्तो पर स्वीकार ना हो, उन्हें इस वेबसाइट का प्रयोग वर्जित है।
Contact : यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई Question या Doubt हो तो कृपया संपर्क करें – [email protected]
धन्यवाद ।
आपका अपना
अखिलेश पयासी
blog – https://www.HindiStep.Com
ईमेल: [email protected]