Online Survey se Paise Kaise Kamaye ? Hindi
आज हम जानेंगें – Online Survey Kya Hai ? यह कैसे कार्य करता है ? इसे शुरु करने के लिए क्या Requirements होना चाहिए ? Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ? या Paid Online Survey se Income Kaise Kare ? आइये Step By Step जानतें हैं।
आज के बढ़ते आधुनिकता एवं Technology के दौर में, प्रत्येक व्यक्ति लगभग अपने सारे Official कार्य Internet के माध्यम से पूरा कर रहें हैं। Internet के माध्यम से नयी- सम्भावनाएँ निकलकर सामने आ रहीं हैं। कई प्रकार के Online Jobs आज Internet पर उपलब्ध हैं। और जिन लोगों को इन तरीकों के विषय में ज्ञान है, वे इससे अच्छी Online Income प्राप्त भी कर रहें हैं।
Online Jobs के सही Source को ढूँढ़ना, अभी भी काफी Challenging कार्य है। क्यूँकि Online की दुनियाँ में, Genuine Source के साथ हज़ारों की संख्या में Fraud एवं Misguiding Websites भी उपलब्ध हैं। जिसके कारण किसी भी नए व्यक्ति को, उन Genuine Source तक पहुँचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। किन्तु इसका यह अर्थ बिलकुल भी नहीं है कि, ऐसे Source है ही नहीं। निरंतर खोज करते रहने से, सफलता जरुर मिलती है। जैसे की मुझे मिली ” Online Survey ” के रुप में।
Online Survey से ना सिर्फ, मैंने 6200 Dollors से ज्यादा Paise कमायें (Income Proof नीचे उपलब्ध है ), बल्कि कई अन्य लोगों को भी Paise Earn करने में मदत की। यह 100 % Genuine Method है। और आपकी कमाई हुई Income सीधे आपके Bank Account पर Credit होती है। Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ? यह जानने से पूर्व आइये जानतें हैं कि, Online Survey Kya Hai ?
Online Survey Kya Hai ? Online Survey se Income Kaise Kare ?
प्रत्येक सफल Company, अपने Products या Services की गुड़वक्ता में, निरंतर सुधार के लिए हमेशा प्रयासरत रहतीं हैं। वे इसके लिए उनके Products या Services को प्रयोग करने वाले Users का Feedback Collect करतीं हैं। जिसके लिए वे Paid Survey Offer करतीं हैं। Users के द्वारा प्राप्त Feedback के आधार पर ये कम्पनियाँ अपने Product या Service पर बदलाव करतीं रहतीं हैं। इससे उनकी Sales में Growth होती है, और वो अधिक Profit Gain करतीं हैं। अधिक जानकारी के लिए Paid Survey Wikipedia पढ़ें।
इन कम्पनियों का, अन्य Advertisement खर्च की तरह ही, User Feedback Collection का Yearly Budget निर्धारित होता है। इस राशि को, ये Feedback Collection Process में खर्च करतीं हैं। अब यह कार्य ये स्वयं तो कर नहीं सकतीं। तो इसके लिए ये Fully Professional, Trusted Online Survey Conduct करने वाली कंपनीओं को Hire करतीं हैं। जिन्हें Survey Panel भी कहतें हैं। आइये जानतें हैं कि, Survey Panel यह कार्य कैसे पूरा करतें हैं।
Survey Panel Kya Hai ? ये Paid Survey में कैसे सहयोग करतें हैं ?
Survey Panels एक Third Party Company होती है। यह किसी भी Company, जिसे Paid Survey करवाना हो, उनके लिए Survey Conduct करतीं हैं। यहाँ Paid Survey का कार्य Online पद्यति से किया जाता है। Survey Panel Company अत्यंत विश्वसनीय, अनुभवी एवं पेशेवर होतीं हैं। कुछ Popular Paid Survey Panels हैं। जैसे – Toluna India , iPanel Online , ipoll , indiaspeaks आदि।
इनके द्वारा Online Survey उपरांत जारी किये गए Survey Report के आधार पर, Online Survey करवाने वाली वाली Company अपने Product या Services की Strategy पर बदलाव करतीं हैं। जिससे अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सके। वास्तव में, Paid Survey Panels की अपनी खुद की Website होती है। जहाँ पर कोई भी व्यक्ति Free Registration कर सकता है। तथा ये Panels जब भी Online Survey उपलब्ध होते हैं, आपके द्वारा Registered Email ID पर सूचित करतें हैं।
अलग-अलग Online Survey Panels में New User के Registration के दौरान माँगी जानी वाली जानकारियों में भिन्नता हो सकती है। ये जानकारियाँ होतीं हैं। जैसे –
- Age
- Date of Birth.
- Gender
- Marital Status
- Family Size.
- Income ( Yearly/Monthly)
- Job या Bussiness Field / Sector
- Geographical Location of Address
- Online Engagement Duration
- Online Usage Digital Devices
- Social Media Usage
- Purchase History
- Purchasing Decision Authority.
- Using Automobile & Electrical Appliances Experience.
- Using FMCG Products Experience.
- Travel History and Tour Experiences.
- Health Diagnostics and Diseases if any.
- Decision Making during Job or Business.
इन प्रकार की Information को Panels आपके User ID के साथ Save करके रखता है। जब भी कोई Survey करवाने वाली Company Survey Panels को Survey करने के लिए, निर्धारित User Profile Requirement देतीं हैं, तो Survey Panels अपने Website पर Stored हज़ारों की संख्या में Users से Profile Match करतीं हैं। जिन Users से Profile Match हो जाता है। उन्हें Survey Invitation उपलब्ध किया जाता है।
उदाहरण से समझिये – निम्न उदाहरण को तीन Part में समझाया गया है।
Part A : मान लीजिये आपको Online Survey के माध्यम से पैसे कामना है। तो आप किसी Survey Panels की Website पर जा कर Registration करतें हैं। Survey Panel आपके Profile की सारी जानकारियाँ Save करके रखता है। क्यूँकि Registration Free है। आपकी तरह ही हज़ारों New Users ने Survey से पैसे कमाने के लिए इस Survey Panels पर Registration किया हुआ है।
और उन सब की Profile की जानकारियाँ इसी Panel पर Save है। अब इस तरह से, कुल 50000 Users ने Registration किया हुआ है। आपको मिलकर इन सभी Users को Paid Survey से Paise कामना है, जो इस Survey Panel पर Registered हैं।
Part B : मान लीजिये कोई Car Manufacture करने वाली Company “ABC” ने महसूस किया की, इस वित्तीय वर्ष में, Maharastra State में , उसकी Car के किसी Model Z की Sales वृद्धि, दूसरी Car Companies(Competitors) से कम हुई है।
अब इसके लिए, Company ABC में, Board of Directors की Meeting बैठी, और कारण पता करने के लिए Rs 5 Crore का Fund निर्धारित किया गया। जिसमे से, 1 Crore का Fund Online Survey के माध्यम से 10000 Users का 10 Days में खर्च करना निर्धारित हुआ।
अब Car Company ABC किसी Survey Panel से संपर्क करने से पहले, तीन प्रकार के Document तैयार करती है।
1 – Survey Size, Duration & Fund Amount : इस Document में Online Survey करने वाले Users की संख्या, पूरा होने की अवधि और और दिए जाने वाले Fund Amount का पूरा विवरण होता है।
2 – User Profile Match Document : इस Document में यह Paid Survey किन व्यक्तयों से करवाना है, उसकी पूरी जानकारी होती है। जैसे – Age : 18 – 50, Gender : M/F , Income : 5 Lacs + / Year, Geo. Location : Maharastra State ,Car Owner : Yes
3 – Questionnaire Document and Completion Time : यह उन प्रश्नो का समूह होता है जो Car Company ABC, Car Users से पूँछना चाहतीं हैं। इसमें Car से सम्बंधित Features और अन्य Opinion के 50 से 200 तक Multiple Choice Questions एवं Online Survey पूरा करने की अवधि सम्बंधित जानकारी होती है।
Part C : Car Company ABC किसी Trusted, Experienced और Reliable Survey Routers से सम्पर्क करतीं है। मान लीजिये, यह वही Router है जहाँ आपके जैसे 50000 लोगों ने अपना Registration किया हुआ है। यहाँ Car Company के द्वारा तैयार किये गए तीनों प्रकार के Documents को Survey Panel Company को दे दिया जाता है।
अब Survey Company तीन चरणों में Survey कार्य पूरा करतीं हैं –
Profile Match : Car Company के User Profile से Match करके 10000 लोगों को Survey Request भेंजे जाते हैं।
Questionare : Selected Users को Questionnaire उपलब्ध किया जाता है।
Payment : Survey Panel के द्वारा अपना Profit निकालकर, बचे हुए Fund को 10000 Users में Distribute कर दिया जाता है।
Survey Routers Kya Hai ? यह Survey Panels से कैसे भिन्न होता है ?
Survey Routers एक Website होती है, जहाँ पर कोई भी User Free Registration कर के Paid Survey से Paise कमा सकता है। किन्तु यह Panels की तरह Survey करने के लिए Users को Email Send नहीं करता। वास्तव में , Survey Router कई Survey Panels का समूह होता है।
अतः Survey Router पर Registration करने से हमें कई अलग-अलग Panels पर Registration नहीं करना होता। बल्कि, यह एक Platform उपलब्ध करता है। जहाँ Login करके कोई भी User एक ही स्थान पर कई Paid Survey कर सकतें हैं। अतः Survey Routers में अधिक Paid Survey होने के कारण, इसमें कमाई की संभावना अधिक होती है।
Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ?
Paid Survey से Paise कमाने के लिए Survey Router पर Register करना होगा। वैसे तो बहुत से Survey Routers आज Online उपलब्ध हैं। परन्तु मैंने जहाँ से 1700 से ज्यादा Survey पूरे किये हैं, वह है ySense, यहाँ से मैंने 6200 $ से ज्यादा Income केवल Paid Survey से कमाया है। ySense में Paid Survey के अतरिक्त अन्य दूसरे तरीके से भी Income की जा सकती है। आइये ySense के विषय में Detail में जानतें हैं।
ySense Kya Hai ? ySense se Paise Kaise Kamaye ?
ySense ( Clixsense पुराना नाम ) एक US Based Company है। यह वर्ष 2007 से निरंतर Online Earning Programs चला रही है। इसमें पुरे World के User Free Registration कर सकतें हैं। इसने सफलता पूर्वक 4 Billion US $ से अधिक Online Payment किया है। तथा 7 Million से ज्यादा Registered Members हैं।
यह कई तरीके से Online Income करने के तरीके Offer करती है। जैसे Paid Survey, Completing Task और Offers आदि। क्यूँकि मैंने खुद अपने Bank Account में इसके द्वारा निरंतर Payment प्राप्त किया है। अतः यह पूरी तरह भरोसेमंद एवं विश्वासनीय है। अतः यहाँ से इस Post ” Online Survey se Paise Kaise Kamaye ? ” का हम प्रमुख भाग जानेगें।
ySense में पहले से ढेरों Survey Routers का अनुबंध है। अतः Paid Survey करने के लिए हमें विभिन्न अलग-अलग Routers पर Registration करने के आवश्कता नहीं है। केवल ySense पर ही Free Registration करके हम कई Survey Routers पर स्वतः Register हो जातें हैं। किसी भी Survey Router/ Panel पर Registration करने से पूर्व यह अवश्य पढ़ें। Online Survey Income कैसे बढ़ायें? Top Secret Tips.
ySense में Registration कैसे करें ?
- ySense में Free Registration करने के लिए सर्वप्रथम यहाँ Click करें।
- अब Registration Form पर सामान्य जानकारी जैसे – Name, Address, Email (Gmail ), Payment Method (Paypal) आदि Fillup करें। यदि आप का International Payment Processor जैसे के Paypal या Payoneer पर अभी Account नहीं है। तो अभी छोड़ दें। आप बाद में भी बना सकतें हैं।
- अब आपके Email ID पर ySense की तरफ से एक Mail गया होगा। अतः अपने Mail पर जाकर ySense के तरफ से आये Mail पर उपलब्ध Verification Link पर Click करें।
- अब अंत में ySense की Website पर अपने User ID एवं Password से Login कर सकतें हैं।
ySense से Earning कैसे Start करें ?
ySense से Paise कमाने के कई तरीके हैं। जैसे –
Complete Survey : ySense में Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ?
यह ySense से Paise कमाने का मेरा Favorite तरीका है। पहली बार Complete Survey पर Click करने पर आपको Paid Survey Profile Update करने का Option आएगा। जैसा की ऊपर बताया जा चूका है। आपको अपने बारे में सारी जानकारियाँ Submit करनी होगी। आपकी इसी Profile से Match करके ySense भविष्य में सारे Paid Survey करने के लिए Invite करेगा।
एक बार Survey Profile Update होने के बाद। आपके Profile से Match किये गए Survey, दिखने लगतें हैं। इनमें प्रत्येक Paid Survey को पूरा करने के बाद मिलने वाला Amount एवं Time उपलब्ध होता है।
जब आप Paid Survey Successfully पूरा कर लेते हैं। तो Success Message Display होता है। तथा Credit Amount आपके Main Balance में Add हो जाता है।
Complete Offers :
यह ySense से पैसे कमाने का दूसरा तरीका होता है। यहाँ कई Sub Menus उपलब्ध हैं। प्रत्येक Item पर कुछ Offers उपलब्ध होते हैं। जैसे –
- Android या IOS पर कोई App Install करना।
- कोई Game खेलना।
- किसी Website पर Registration करना।
- कोई Survey पूरा करना।
- Video देखना आदि।
प्रत्येक Offer को पूरा करते ही, Credit Amount, Main Account पर Add हो जाता है।
Complete Tasks :
ySense पर कई छोटे Tasks भी उपलब्ध होते हैं। जिन्हें पूरा करने पर निर्धारित Amount आपके Main Balance पर Credit होता है। ySense यह Tasks Figure Eight Website के माध्यम से उपलब्ध करता है। इन Tasks में किसी Website से कोई Information Find करना, Products को Categorize करना आदि होतें हैं।
Refer Friends (Affiliates) :
ySense में आप अपने किसी मित्र या Friend को भी Invite कर सकतें हैं। ऐसा करने पर ySense आपको, आपके Friend के द्वारा Earn करने पर 20 % अतरिक्त Bonus देता है। जबकि आपके Friend के Earning पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। साथ ही आपके Friend के द्वारा पहली बार 5 $ Earn करने पर आपको 2 $ Signup Bonus भी प्राप्त होतें हैं।
ySense se Paise Kaise Withdraw Kare ? (Cashout)
ySense US Based Company है। यह आपके Bank Account में Direct Transfer नहीं करती। इसके लिए आपको Payment Processor Account बनाना होता है। ySense प्रमुख Payment Process पर Payment करती है। जैसे – Paypal, Payoneer और Skrill आदि।
इनमें से किसी में भी Account बनाकर आप अपनी Earning को Transfer कर सकतें हैं। Payment Processor पर Account बनाते समय आपको अपने Bank Account की Information update करनी होती है। जिससे आपकी आपकी Earning आपके Bank Account पर आसानी से Transfer हो जाती है।
ySense से पैसे Withdrawl करने के लिए मैंने Payoneer, Paypal और Skrill तीन Methods को Use किया है। जिसमे Payoneer एवं Paypal मेरे Favorite हैं। पैसे निकलने के लिए सबसे पहले ऊपर Cashout Tab पर Click करें। यहाँ पर आपको सभी Payment Processor दिखाई देंगे।
Method 1: Payoneer se पैसे Withdrawl कैसे करें ?
Payoneer से पैसे Withdrawal करना मेरा Favorite तरीका है। क्यूँकि इसमें Fixed 2 $ Charge देना होता है। जबकि अन्य में Percentage Basis Charge कटता है। अतः बड़े Amount के लिए यह लाभदायक होता है। किन्तु इसमें कम से कम 52 $ Withdrawal आवश्यक है।
इसके अतरिक्त आप 102 $ या 252 $ का भुगतान भी ले सकतें हैं। जैसे मैंने यहाँ पर 252 $ के लिए Request किया है। जिसमे 250 $ को Indian Rupee में Convert करके धन राशि सीधे मेरे Bank Account में Transfer हुए।
अपने Withdrawal Redemption को Confirm करें। ध्यान दें यह वापस नहीं होगा।
अब अंत में आपको Congrats Message Display होगा। तथा 2-3 Working Days में आपके Registered Email पर Amount Transfer की जानकारी दी जाती है।
Method 2 : Paypal se पैसे Withdrawl कैसे करें ?
Paypal मेरा दूसरा पसंदीदा Payment Processor है। किन्तु यह Payoneer के मुकाबले मॅहगा पड़ता है। क्यूँकि इसकी Fees आपके Amount का 2.9 % होती है। इसका लाभ यह है की यह छोटे Amount को भी Redeem कर देता है। जैसे 10 $, 25 $, 50 $, 100 $, 250 $ आदि।
अतः यदि 50 $ से छोटे Amount को Redeem करना हो तो इसे चुने। इसके लिए Cashout पर Paypal Option चुनें और Amount पर Click करें। आप चाहें तो ज्यादा Amount भी Redeem कर सकतें हैं। जैसे मैंने यहाँ पर 250 $ Redeem किया है।
Confirm करने पर आपको Congratulation Message प्राप्त होगा। एवं Amount Transfer की जानकारी आपके Registered Email पर प्राप्त होता है।
इसी के साथ मै इस Post, Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ? या Online Survey se Income Kaise kare ? को मैं पूरा करता हूँ। आशा करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा। Online Income करने के कुछ अन्य तरीकों के लिए – यह भी पढ़ें।
संछिप्त निष्कर्ष :
उपरोक्त Post ” Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ? ” से हमने जाना कि – Online Survey Kya Hai ? Online Survey se Income Kaise Kare ? Survey Panel Kya Hai ? ये Online Survey में कैसे सहयोग करतें हैं ? Survey Routers Kya Hai ? यह Survey Panels से कैसे भिन्न होता है ?
Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ? ySense Kya Hai ? ySense se Paise Kaise Kamaye ? ySense में Registration कैसे करें ? ySense से Earning कैसे Start करें ? जिसमे हमने जाना – Complete Survey, Complete Offers, Complete Tasks, Refer Friends और ySense से Paise कैसे निकालें ? (Cashout).
Post ” Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ? को चित्रों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है। परन्तु फिर भी यदि कहीं कोई Doubt हो तो Comment के माध्यम से पूंछें। Post को Social Contact पर Share करने से ना भूलें। ताकि आपके मित्र एवं परिचित भी जान सकें कि Online Survey Se Paise Kaise Kamaye ? इसी के साथ मैं अपने Article को समाप्त करता हूँ। धन्यवाद।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें ?
Nice blog sir 👌👌
Thanks Nishant.
Kafi acha article hai
Thanks Anand Ji.
इस तरह के इंफॉर्मेशन के लिए हम बहुत ही आपके आभारी हैं बहुत अच्छा लिखा है आपने
Thank You Rahul Ji.
Nice article sir please support me
Thanks Prashant Ji,
HindiStep is always committed and Built to support all our visitors. Please ask any query or Comment regarding your doubts.
Nice blog the information from blog is applicable for me thanks.
Thanks Nikhil