आज हम जानेंगे – Online Photo Kaise Bechen ? या Online Photo Selling Kaise Kare ? और Camera / Mobile se image या Pictures Bechkar Paise Kaise Kamaye? Best 5 Sites Hindi me.
Smart Phone के आने के बाद से, लगभग हर व्यक्ति अपने आप को Photographer से कम नहीं आंकता। छोटे बड़े सभी Programs या Functions को हम अपने Mobile में कैद करते रहतें हैं। यदि हम अपने Phone के Photo Gallery को खंगाले, तो पारिवारिक Photoes के अतरिक्त भी न जाने कितनी ही Photoes को कभी न कभी हमने बड़े शौक से खींचा था। और जब Phone Slow या Memory ज्यादा होने लगती है, तो अधिकतर Photoes हम Delete कर देतें हैं।
क्या आपको पता है, ऐसी कई कम्पनियाँ हैं तो आपके स्वयं के खींची गयी 1 Photo की कीमत 100 Dollar या उससे भी ज्यादा देने को तैयार बैठीं हैं। जी हाँ। यह बिलकुल सच है। और यदि कहीं आप Professional Photographer हैं तो यह कीमत बढ़ती ही चली जाती है।
Online Photo Selling की Process क्या है ?
अब आपको लगेगा की आपके द्वारा खींची सामान्य सी Photo की कोई इतनी कीमत क्यों देगा। तो आपको बता दूं कि आपकी Photo खरीदने वाली Stock Image Company आपको दिए गए पैसे से दुगना या तीन गुना ज्यादा कीमत पर वही Online Photo Selling करतीं हैं। कई बार वो आपकी Photo को थोड़ा बहुत Editing करके जरूरतमंद व्यक्ति या Company को आसानी से Online Photo Selling कर देतीं हैं।
आपके Online Photo Selling के Real Customers कौन हैं ?
आपके द्वारा बेचीं गयी Photo को Stock Image Company किसी अन्य जरूरतमंद एक व्यक्ति या Small / Large Compnay को Online Photo Selling या बेंच दी जाती है। जैसे –
- Marketing या Advertising में : Printed Flyers, Posters, Brochures, Catalogs, Product Promotions आदि।
- Business Work में : Letterheads, Logo Designing, Presentations, Branding Material एवं Social Media आदि।
- Editorial Works में : News, Magazines, Blogs, eBooks एवं Online Publications आदि।
- Designing Works में : Graphics Designing, Web Designing, Digital Wallpapers, Online Messeges, Decoration Works, Art Works आदि।
Image Stock Company में किस प्रकार की Photo की ज्यादा Demand होती है ?
वैसे तो यदि Good Quality की image है तो उसके लिए देर-सबेर खरीद ही लिया जाता है। परन्तु यदि कुछ निश्चित Type के Image का Collection बनाया जाये तो, उनकी Demand ज्यादा होती है। जैसे –
- General People : किसी भी देश, धर्म, समुदाय के बच्चे, बूढ़े, जवानों की हँसते, रोते, नांचते, गाते, खाते, घूमते लगभग सभी प्रकार Activity करते हुऐ अलग- अलग परिधान की Online Photo Selling हो जाती है।
- Working People : लगभग सभी व्यवसाय Office Work , Field Work, बढ़ई, लोहार, Painter Sweeper आदि में कार्य करते हुए लोंगो की फोटो की Demand है।
- Food Recipes : सभी प्रकार के व्यंजन की पकाते हुए, परोसते हुए, परोसा हुआ, खाते हुए सब की Demand है।
- Machinary एवं Tools : आटा चक्की ,मसाला चक्की, Rice Mill, Gear, हथोड़ा, आरी, Screw, Bolt आदि सब की Demand है। लेकिन फोटो में बनाने वाली Company का Brand Name नहीं दिखना चाहिए।
- Building : किसी भी Building या City की Demand है। (But No Brand Name of Owner)
- Nature : पर्वत, नदी, झरने, फूल, बगीचा, मैदान, पशु, पक्छी, कीड़े, मछली सब की Demand है।
- Historical Places : ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर, मस्जिद, चर्च ,गुरुद्वारा आदि के Photoes की High Demand रहती है।
Basic Photography Tips क्या हैं ?
यदि आप ऊपर बताये गए Photo Demand के Points को Consider करके Photo Collection और Online Photo Selling करतें हैं। आप निश्चय ही इससे Income कर सकतें हैं। इसे शुरु करने से पहले इन बातों पर भी अवश्य ध्यान दें।
- Internet से Download की हुई या Copyright Image की Online Photo Selling ना करें।
- कोशिश करें कि आपकी Photo पर किसी का Brand या Logo ना आये ।
- High Pixel के High Quality Mobile या DSLR Camera का प्रयोग करें।
- Professional Photographer ना हो तो भी चलेगा। बस Photography Basics पर ध्यान दें। जैसे Back light या Blur न हो तथा Flash को उपयोग करें। ( दिन में भी )
Online Photo Kaise Bechen ? Best 5 Websites
वैसे तो Internet पर सैकड़ो Online Photo Selling करने के लिए Websites मिल जाएँगी। परन्तु सभी Websites का Users Feedback अच्छा नहीं होता। अतः यहाँ पर Users Reviews के आधार पर Best Websites की List तैयार की गयी है। जहाँ पर Free Registration करके एवं उस Company के Rules Follow करके Online Photo Selling करके अच्छी Income प्राप्त की जा सकती है। आइये जानतें हैं कि Online Photo Kaise Bechen ?
अपनी खुद की Website से Online Photo Kaise Bechen :
यदि आप अपने Stock Photoes को अपने खुद के Website से Sell करतें हैं। तो आपका अपना खुद का Brand Name, समय के साथ Popular होता है और Buyers की संख्या बढ़ती चली जाती है। इसमें आप अपनी Images की कीमत खुद तय कर सकतें हैं। यहाँ आपको किसी अन्य Company को कोई Commission नहीं देना पड़ता।
यदि आपकी अपनी Website नहीं है , तो WordPress CMS पर उपलब्ध WordPress Themes एवं WordPress Plugins की सहायता से बिना Coding या Technical Knowledge के अपनी Website या Blog खुद बना सकतें हैं। पढ़ें – WordPress Blog कैसे बनायें ? Complete Guide हिंदी में।
WordPress पर Photo Stock के लिए विशेष Stock Images Plugins पहले से उपलब्ध हैं। तथा आपके Photo Stock Collection आपके Web Hosting में हमेशा के लिए Store रहतें हैं।
यदि आपकी Website या Blog नहीं है। तब भी आप नीचे दी गयीं 5 Best Websites पर Free Registration करके भी Online फोटो बेंच सकतें हैं। इन Websites पर एक-एक करके Registration करें तथा अपनी Photoes को अपलोड करें।
1 – Shutterstock :
Shutterstock का नाम World की Top Best Stock Photography Website के List में जाना जाता है। यह 15 वर्षों से लगातार काम कर रही है। इसके 1 Billion से ज्यादा Images ,Video Clips एवं Music Tracks Download किये जा चुके हैं।
इसमें 1 Million से ज्यादा Contributor Account और 300 Million से ज्यादा Image Collection उपलब्ध है। इसके Image Library में 200,000 से ज्यादा Images per/day Add होतीं हैं। आज 150+ देशों में Shutterstock के Customers उपलब्ध हैं।
Shutterstock ने अपने Contributors को 500 Million Dollar से अधिक Payment दिया है। अतः आपके लिए यह स्थान Online Photo Selling शुरु करने के लिए बिलकुल उपयुक्त है। यहाँ Contributors को 20 to 30 Percent आपके Photo के Download होने की संख्या के अनुसार Payment महीने के अंत में कर दिया जाता है।
Shutterstock पर Registration कैसे करें ?
किसी भी Stock Image Website पर Registration करना अत्यंत आसान है। यहाँ उदाहरण के तौर पर Shutterstock का Full Registration Process देखतें हैं।
Step 1 : ऊपर दिए गए ” Shutterstock शुरु करें ” Button पर Click करें।
Step 2 : अब ShutterStock की Website Open होगी वहाँ पर Get Started पर Click करें।
Step 3 : Form Fill करके Next पर Click करें।
Step 4 : आपके E-Mail पर आया Confirmation Link Click या New Browser पर Open करें।
Step 5 : अब Shutterstock Website पर Email Link Verify करने के लिए ” Please Click here to Verify your email ” पर Click करें।
Step 6 : Next पर Click करके Address Form पर Country, Address, State, Zip code, Phone Type कर Next पर Click करें।
Step 7 : Last में Welcome Messege आएगा। यहाँ से Upload पर Click करके आप अपनी Photos Upload कर सकतें हैं। तथा Dashboard पर अन्य Features को Use कर सकतें हैं।
2 – Dreamstime :
Dreamstime वर्ष 2000 से निरंतर सफलतापूर्वक Royalty Free Stock Photography Website संचालित कर रहा है। इसमें पूरे World के Photographers Online Photo Selling करतें हैं। यह World की सबसे बड़ी Stock Community के रुप में भी प्रचलित है।
इसमें लगभग 29 Millions Users Registered हैं। और इसके Database में लगभग 126 Million Stock Photoes का Collection उपलब्ध है। Dreamstime Android एवं IOS App उपलब्ध करता है , जिससे Users अपने Phone से भी Photoes एवं Videos upload कर सकतें हैं।
यहाँ आप 12 Dollar/Licence Earn कर सकते हैं। तथा प्रत्येक Photo Sell का 25 to 50 % तक Commission प्राप्त कर सकतें हैं। Dreamstime को Highest Royalty और Commission के लिए भी जाना जाता है।
3 – Adobe Stock :
Photoshop का नाम तो अपने सुना ही होगा। Adobe का नाम World की Top Photo Editing Software कम्पनीयों में गिना जाता है। इसी ने अपना Adobe Stock Platform भी Design किया है। Adobe Stock अपने contributors को काम करने की पूरी आजादी देता है तथा यहाँ ऐसी कोई शर्त नहीं है की आप अपनी फोटो कहीं और नहीं बेंच सकते।
यहाँ पर Photo के बिकने का 20 से 60 प्रतिशत तक आप कमा सकतें हैं। यह Photo की Quality पर निर्भर करता है। यदि आप अपने Passion से लाभ कामना चाहते हैं तो Adobe Stock World Class Platform है।
4 – 500px
500px वर्ष 2009 से संचालित है। इसमें आप जैसे 15 Million Photographers पूरे World से जुड़े हुए हैं। इस पर Login करना आसान है। आप चाहें तो बिना Signup किये Directly अपने Facebook या Gmail Account से Online Photo Selling शुरु कर सकतें हैं।
यह Canada की फोटोग्राफी Community है। यह अपने Contributors के लिए Android एवं IOS Apps Provide करता है। अतः आप सीधे अपने Smartphone से Uploading करके Paise कमाना Start कर सकतें हैं। यहाँ पर आप Photo Stock net Sales का 60 % तक प्राप्त कर सकतें हैं।
5 – Alamy
Alamy 1999 से संचालित Abingdon, United Kingdom (UK ) की Company है। Alamy Database Library में लगभग 20 Crore Photos, Videos एवं Vector Collection है। इसमें 100,000 से ज्यादा Photos प्रतिदिन जोड़े जातें हैं।
तथा इसके Photographers एवं Photo Agencies का Network लगभग World के 173 देशों में फैला हुआ है। Alamy अपने Contributors को 40 to 50 % per Stock Photo Sale का Commission देता है। इसके द्वारा लगभग 200 Million Dollar का Payment किया जा चूका है।
संछिप्त निष्कर्ष : ” Online Photo Kaise Bechen ? “
उपरोक्त Post ” Online photo Kaise Bechen ? Best 5 Sites ” में हमने जाना की Online Photo Selling की Process क्या है ? आपके Online Photo Selling के Real Customers कौन हैं ? Image Stock Company में किस प्रकार की Photo की ज्यादा Demand होती है ? Basic Photography Tips क्या हैं ?
और Online Photo Kaise Bechen ? Best 5 Websites जहाँ पर हमने जाना खुद की Website से Online Photo Kaise Bechen ? तथा Top Best 5 Websites जैसे Shutterstock, Dreamstime, Adobe Stock, 500px एवं Alamy पर Photo Selling कैसे करें और ये Websites क्या Features अपने Contributors को उपलब्ध करतीं हैं।
साथ ही इन Websites पर Registration प्रक्रिया जानने के लिए उदाहरण के तौर पे Shutterstock Website पर Registration करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया Step by Step जाना। आशा है यह Post ” Online Photo Kaise Bechen ? ” आपको पसंद आयी होगी। यदि कहीं कोई Doubt हो तो Comment Box में पूछें। एवं अपने मित्रों एवं परिचितों से इस Post को सोशल मिडिया में Share करना ना भूलें। धन्यवाद।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए।
dear sir, thanks and congrates.
aapne ye bahut achha website banaya hai.
i am a new blogger at fyunli.in
its a travel information blog
plz.. mera blog dekh kar bataye ki mujhe abhi aur kya karna chahiye.
fyunli.in
thanking you.
Thank You Bhanu Pratap Ji,
apka Blog bahut khubsoorat hai. Post Size increase karen (no. of Words) tabhi SEO me accha rank kar payenge.