Post को Google URL Inspection Tool से Fast Index कैसे करें ?
New Post ko Google URL Inspection Tool se Fast Index Kaise Kare? Google URL Inspection Tool Kya hai? Fast Indexing me ise Kaise Use karen? इन सभी Points में आज हम Step by Step चर्चा करेंगे।
जब हम Blogging कर रहे होते हैं। तो हमेशा हमारी पहली कोशिश होती है कि, हम जो भी Post या Article लिखें, वह जल्द से जल्द Google Search पर दिखना शुरु हो जाये। इसके लिए हम Google Search पर अपनी Blog के Ownership को Verify करतें हैं , तथा अपने Blog के Sitemap Google पर Submit करतें हैं। जिससे अधिक से अधिक Visitors, Google Search के द्वारा हमारी Blog पर आयें।
सामान्यतः Google का अपना एक Schedule और Priority होती है। उसी के अनुसार वह उस पर Submit की गयी Sites की Fast Indexing, Sitemaps और Crawling Requests को पूरा करता है। क्यूँकि Google को केवल एक हमारी Site पर Crawling और Indexing नहीं करना होता।
बल्कि पूरे World की करोंडो Sites प्रतिदिन इसके लिए Google को Request करतीं हैं। ऐसे में Google को Requests की संख्या केआधार पर Priority Decide करनी होती है। और यह कार्य Google अपने Automatic Algorithms में First Come First Serve (FCFS ) के आधार पर करता है।
आपकी Site के New Post को Fast Indexing करने में Google कितना Time लेगा यह Google पर Site Owners के Request की संख्या पर निर्भर करता है। इसमें सामान्यतः एक दिन से एक हफ्ते तक लग सकतें है। इसी समस्या तो Solve करने के लिए Google ने एक नया तरीका निकला है।
Google URL Inspection Tool क्या है ?
Google ने अपने Google Webmaster Tools के Google Search Console में एक New Tool Introduce किया है। जिसका नाम Google URL Inspection Tool है। Google ने June 2018 के Second Week में सबसे पहले इस Tool को Introduce किया था। शुरु में इसका इस्तेमाल केवल Limited Users के लिए उपलब्ध था। फिर 15 दिन के Testing Period के बाद Google ने इसे सभी Users को उपयोग करने के लिए अपने Twitter Account पर Announcement किया। अब यह Tool कोई भी बिलकुल मुफ्त में Use कर सकता है।
URL inspection tool 🔍 is now available for everyone! You can start inspecting your URLs by visiting the new Search Console – https://t.co/uoaCWUIrap 👇 pic.twitter.com/mVf7SNi7U9
— Google Webmasters (@googlewmc) July 10, 2018
Google URL Inspection Tool प्रयोग के क्या लाभ हैं ?
Google URL Inspection Tools के माध्यम से हम अपने Site के किसी भी Page की Indexing सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं। साथ इस AMP Errors, Structured Data Errors की भी जानकारियाँ यहाँ आसानी से उपलब्ध होतीं हैं। Google URL Inspection Tool के द्वारा किये जाने वाले प्रमुख कार्य हैं। जैसे –
- आपके Site के किसी भी URL का Current Index Status – Page या Post Google के Index में है या नहीं। या Google ने इस Page को क्यों Index नहीं किया आदि।
- URL का Live Status Inspect करना – वह URL Live Indexed हो रहा है कि नहीं।
- URL को Index करने के लिए Request करना – यहाँ से उस URL को आसानी से Request किया जा सकता है।
- Page का Render Version देखना – Googlebot के द्वारा उस Page को कैसे देखा जाता है उसका Screen Shot .
- अन्य जानकारियाँ देखना – Url से सम्बंधित और भी अन्य जानकारियाँ देखना। जैसे – Loaded Resource List, Page Code, JavaScript Output आदि।
URL Inspection Tool का मेरा अनुभव यह कहता है ,की भले ही Google यह कहे की वह Priority के आधार पर New Indexing Request Submit करता है। परन्तु कई बार मैंने Url Submit के केवल कुछ Minutes में ही अपने URL को Google Search Engine पर सफलता पूर्वक पाया है।
यह Google द्वारा दिया गया बहुत ही लाभकारी Tool है। हमें Blogging करने में इस Tool का प्रयोग जरुर करना चाहिए। आइये Google url Inspection Tool को Use करने की Process को Step by Step जानतें हैं।
Google URL Inspection Tool को कैसे Use करें ?
Step-1 : Google Search Console Account पर Login कर Property चुनें।
अपने Google Search Console Account पर Login करें।
- Search Property में Click करें।
- अपनी Website या Blog Select करें।
Step-2 : URL को Inspect करें।
- URL inspection : पर Click करें।
- यहाँ पर अपनी Post का URL जिसे Inspect करना है Type/Paste करके Enter Press करें।
Step-3 : अपने Post के URL की Inspection Report देखें।
जैसे ही आप अपने Post का Url Type करके Enter Button Press करेंगे। Google आपके Url को inspect करना शुरु कर देगा।
अब आपके द्वारा Google URL Inspection Tool पर Submit किये गए URL की Report आपके सामने होगी। यदि आपका URL का Index Google पर उपलब्ध है , तो Google URL Inspection Tool Report कुछ ऐसी दिखाई देगी –
- URL is on Google : इसका अर्थ है कि आपका URL Google में उपलब्ध है।
- View Crawled Page : यहाँ Click करके अपने URL का Crawled Page में HTML, Screen Shot आदि देख सकतें हैं।
- Submitted and Indexed : यह Google की तरफ से मैसेज है की आपका URL Google में Submitted और Indexed है।
- Submitted and Indexed : यहाँ Click करके आपके URL की अन्य जानकारियाँ देख सकतें हैं। जैसे – Sitemap, Referring Page, Last Crawled Date, Crawled as, Page Fetch, Canonical आदि।
- Page is Mobile Friedly : यह Google की तरफ से मैसेज है की आपका URL Page Mobile Friendly है।
- Page is Mobile Friedly : यहाँ Click करके आपके URL की Mobile Friendly अन्य जानकारियाँ देख सकतें हैं। जैसे – Last Crawled Date, Crawled Page, Mobile Type आदि।
- Request Indexing : यदि आपका URL Indexed Show नहीं कर रहा है। तो यहाँ Click करके Indexing के लिए Request कर सकतें हैं। यह बहुत Fast Indexing करता है। Try कर के देखिये।
- Test Live URL : यहाँ से अपने URL को Live Test कर सकतें हैं। वो जैसा Perform करेगा उसकी Report आपको दिखाई देगी।
संछिप्त निष्कर्ष :
उपरोक्त Post ” New Post ko Google URL Inspection Tool se Fast Index Kaise Kare? ” में हमने जाना कि Google URL Inspection Tool Kya hai? Google URL Inspection Tool प्रयोग के क्या लाभ हैं ? Fast Indexing me ise Kaise Use karen?
Post को चित्रों एवं बिन्दुओं के माध्यम विधिवत समझाया गया है। किन्तु फिर भी यदि कोई Doubt हो तो Comment Box में जरूर पुछें। साथ ही इस Post को अपने परिचितों से शेयर करें। जिससे वे भी इस अद्भुत Tool का लाभ ले सकें। धन्यवाद।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए।
Sir mene Aapke btaye anusar Apne post URL ko Google search console me index Kar Diya lekin Mera Google me post search me nhi dikha rha hai help me sir
Thanks Surendra Ji. Ek baar phir check kareiye kahin koi step miss hua hoga. Kai baar over load hone ke kaaran 1 or 2 days delay bhi hota hai. So, wait and then reply me.
Sir aap post bahut achhe likhte ho
Thank You Himanshu Ji.
sir
apka blog wordpress par hai ya blogger par ? kya ap koi web devloper ka link de sakte hain . apki theme best hai .muze bhi apna blog satup karwana hai
thanks
Rohtash जी, सबसे पहले तो मेरा Post पढ़ने के लिए आपको हृदय से धन्यवाद। मेरा ब्लॉग WordPress पर बना है। यकीन मानिये, जब मैंने Blogging शुरु की थी, तो मेरी भी बिलकुल यही इक्छा थी, कि किसी Web Developer से अच्छा सा Blog setup करवालूँ। फिर Post लिखता रहूँगा। परन्तु जब मैंने इसमें Research किया तो जाना, कि ब्लॉग लिखना किसी Auto/Motar Mechanic की दूकान खोलने जैसा है। यहाँ नित्य प्रयोग होने वाले Tools का स्वतः ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। क्यूंकि प्रत्येक Post लिखने के लिए Content Writing के साथ कई कार्य करने होतें हैं। जैसे – Link Management, SEO, Blog/Post Performance, Security, Caching, Backup और Loading Speed आदि। अतः Blogging के लिए आप किसी Professional को Hire न करें। आप बहुत अच्छा लिखतें हैं। आप अपना ब्लॉग WordPress पर स्वतः Setup करें। जहाँ भी कोई Doubt हो नित्य Comment में पूछें। मेरा ब्लॉग मुख्यतः ब्लॉग्गिंग पर ही आधारित है। मैं हर संभव सेवा के लिए उपलब्ध हूँ।
Ok Sir ,thank you so much to fast Replying for my Comment
सर, आप इमेज एडिट के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर यूज़ करते है
Hi Manish, abhi tak mughe iski koi khas jarurat hi nahin mehsoos hui. So abhi mai Paint par hi kar raha huin. May be in future..