Google Analytics se Blog Traffic कैसे देखें ? Complete Guide Hindi
HindiStep.com में आपका स्वागत है। आज का विषय है ” Google Analytics se Blog Traffic Kaise Dekhen? 2020 Reviews “
यदि आपका Blog बनाने का उब्देश्य, Blog से पैसे कामना है ? तो Blog में Traffic आना बहुत महत्त्वपूर्ण है। और Traffic आया की नहीं , आया तो कितना आया ? कहाँ से आया ? किस Post या Page से आया ? इस तरह के बहुत से Questions मन में आते हैं।
वैसे तो आज बहुत से Traffic Analytics tools Online उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ Free हैं पर उनकी Performance में कमी है। और कुछ की Performance बेस्ट है पर वो Paid हैं।
पर एक Analytics Tool है जो Free और Best Performing दोनों है। साथ ही उस Company के द्वारा संचालित है जो Search Engine King है। जी हाँ आप सही समझ रहें हैं। वह है Google और इस Tool का नाम Google Analytics है।
Google Analytics को प्रयोग करने का निर्णय आप इस बात से लगा सकते हैं की , Google स्वयं अपने Bots और Algorithms की सहायता से आपके Content Quality को Search Engine में Ranking उपलब्ध करता है।
जिससे आपको Search Visitors प्राप्त होते हैं। साथ ही इसका Geographical Location Tracker और Google Map पूरे World में Famous है। अतः आपके Blog या Website में Visitor Tracking का कार्य इससे बेहतर शुद्धता से कौन कर सकता है ? तो आइये आपके प्रश्न का उत्तर जानने का प्रयास करतें हैं कि Google Analytics se Blog Traffic Kaise Dekhen?
यदि आपका Blog या Website को Google Search से Connect नहीं है।
तो जरूर पढ़ें। ब्लॉग को Google Search Console में Verify कैसे करें ?
Google Analytics क्या है ?
Google Analytics एक Web analytics Tools है। इसे Google Company द्वारा किसी भी Website या Blog पर उपलब्ध Web Traffic की Analysis करने के लिए बनाया गया है।
इसमें हम अपने Site की Performance ,Traffic , User Behavior , User Location, Using Devices और अन्य कई महत्वपूर्ण Features को देख सकतें हैं।
यह Online Marketing Strategy को बेहतर बनानें के लिए अत्यंत उपयोगी Tool है। इसे Google Account से Free में उपयोग किया जा सकता है।
” Google Analytics is a Freemium web analytics service offered by Google that tracks and reports website traffic, currently as a platform inside the Google Marketing Platform brand (1). Google launched the service in November 2005 after acquiring Urchin (2). “
– Source : https://en.wikipedia.org/wiki/Google_Analytics
Google Analytics वास्तव में करता क्या है ?
वैसे तो यह बहुउपयोगी Functional Tool है। पर प्रमुख रूप से इसके द्वारा हम अपने Website या Blog के Visitors से सम्बंधित कई महत्त्वपूर्ण तथ्यों को जल्दी एवं आसानी से जान सकतें हैं। जैसे – किसी निश्चित समय में Visitors की संख्या, इसमें कितने Unique Visitors हैं , उनके Geographical Location क्या हैं आदि।
Google Analytics के द्वारा Metrics एवं Calculations स्वचलित (Automated ) पर आधारित है। अतः Commercial या बड़ी Websites पर Data Collect करने के लिए Quick Result उपलब्ध होता है। इसके साथ इसमें कई अन्य उपयोगी Tools हैं जैसे –
- Visitor Counts : Website या Blog में कितने Visitors आये ?
- Social Media Metrics : कौन से Social Media से Traffic आ रहा है।
- Mobile Device सुलभता : आपकी Site Mobile Devices में आसानी से Navigate हो रही है या नहीं ?
- Other Site Linking : अन्य कौन कौन सी Site से Traffic आ रहा है ?
- Traffic Ratio: Traffic का Percentage जो Search Engine के अलावा अन्य Site से आ रहा है।
- Content Likes : कौन सा Post या Page ज्यादा Popular हैं ?
- Visitor Switch Over : आपकी Site के बाद Visitor किस Site पर जा रहा है ?
- Location : Visitor की Geographic Location कहाँ है ?
- Marketing : कौन सी Marketing Technique Visitor लाने में सही काम कर रही है ?
- Conversion Rate : यह Affiiate Marketing में अत्यंत उपयोगी है। कौन सा Visitor Buying Customer बना है।
- Subscribed Visitor : किसने आपकी Site की Email Subscription स्वीकार की।
- Site Improvement : इसके द्वारा Site Load Time, Designing एवं Coding से सम्बंधित निर्णय लेन में भी सहयोग प्राप्त होता है।
Google Analytics क्यों उपयोग करना चाहिए ?
Customer या Visitor की Web Activity हमें अपनी Site में Marketing Campaign Design करने में लाभकारी होती है। उनका हमारी Site पर प्रवेश से लेकर Site छोड़ने के मध्य की गयी प्रक्रिया कई बातों पर ध्यान केंद्रित कराती है। जैसे –
- Acquisition : इसके द्वारा हम Interested Visitor या Customer पर Brand Awareness पता कर सकते हैं।
- Behavior: इससे हम Visitor को अधिक समय तक अपने Site पर Engage कर सकते हैं।
- Conversion : इससे हम अपने Visitor या Customer को वास्तविक Buying Customer बना सकतें हैं।
उपरोक्त बिंदु Marketing के लिए अत्यंत उपयोगी होतें हैं। यदि इसकी Accurate जानकारी प्राप्त हो जाये तो हम अपने Site पर Visitors को Better Customized Service या Product Offer कर पाते हैं। साथ ही Overall Growth के लिए Better Decisions ले पायेंगे।
Google Analytics के प्रयोग से Digital Format में Visitor या Customer का Data हमें आसानी से सही समय पर प्राप्त हो जाता है। जिसके द्वारा हम अपने Product या Service में आवश्यक Changes करके सही Value Offer कर सकतें हैं। साथ ही अपनी Site पर Technical Improvement करके Fast और Good Looking Site भी बना सकतें हैं।
Google Analytics में Account SetUp कैसे करें ? 6 Steps
Step 1 : Google Analytics की Official Website पर Google Analytics Signup करें।
इसके लिए आपका स्वयं का Google/Gmail Account होना चाहिए। Gmail ID एवं Password से Login करें।
Step 2 : New Account बनायें। Admin पर New Account पर Click करें।
Step 3 : Account Details Form पर जानकारी दें।
- Account Name Type करें। आप चाहें तो Blog या Website का नाम भी दे सकतें हैं।
- दिए गए चारों Options पर Tick करें।
- Next Button पर Click करें।
Step 4 : Measures चुनें।
- Web चुनें।
- Next Button पर Click करें।
Step 5 : Property Setup करें ।
- Website Name : Blog का नाम Type करें।
- Website URL : Blog का URL Type करें।
- Industry Category : Online Community चुनें।
- Reporting Time Zone : India चुनें।
Step 6 : Terms of Service Agreement Accept करें ।
- Country/Region : India चुनें।
- Google Analytics Terms of Service : Tick करें।
- Google Management Controller : Tick करें।
- I Accept : Click करें।
Step 6 : Tracking ID/Script Code को Copy करें।
WordPress में Google Analyitcs प्रयोग करने के कई Methods हैं। कुछ में Tracking तथा कुछ में Tracking Script की आवश्यकता होती है। अतः आप दोनों को Notepad में Save करके रख लें।
Google Analytics को WordPress से Connect कैसे करें ?
Google Analytics के द्वारा आपके WordPress के Content Statistics एवं Visitors Information पता करने के लिए Google Analytics Code या Script को Header या Footer Section में Paste करना होता है। जिन Page या Post पर यह Code उपलब्ध होगा, Live Run होने पर Google को जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
कई बार Footer Section Live Run न होने से Page Stats नहीं मिल पता। अतः Header Section पर Code Paste करना ज्यादा सटीक जानकारी देता है। परन्तु Header Section में Code Paste करें कैसे ? इसके कई तरीके हैं। जैसे –
Method 1 : Post/Page पर Manually Code paste करना।
इस तरीके में आपको लिखे गए प्रत्येक Page एवं Post पर Header Section के अंत में Script Code Manually Paste करना होगा।
लाभ –
- कोई Plugin Install करने की आवश्यकता नहीं।
हानि –
- थोड़ा बहुत Coding का ज्ञान होना चाहिए।
- Past एवं Future में लिखे जाने वाले प्रत्येक Page /Post पर Script Code Paste करना होगा।
- Storage Space एवं Site Load बढ़ता है।
Method 2 : Script Code को Theme Header पर Manually Paste करना।
इस तरीके में आपको Theme Header Section के अंत में Script Code Manually Paste करना होगा।
लाभ –
- कोई Plugin Install करने की आवश्यकता नहीं।
हानि –
- थोड़ा बहुत Coding का ज्ञान होना चाहिए।
- गलत जगह Code Paste करने से Theme Crash होने का Risk होता है।
- Theme Change होने पर पूरी प्रक्रिया पुनः करनी होगी।
Method 3 : Plugins द्वारा Tracking Code Paste करना।
लाभ –
- Coding का ज्ञान होना अनिवार्य नहीं।
- WordPress Dashboard पर Live Analytics देख सकतें हैं।
- Theme Crash होने का कोई Risk नहीं होता है।
- Theme Change होने पर प्रक्रिया पुनः नहीं करनी होगी।
- One Time Process है। जब तक Plugin Active रहेगी Stats मिलता रहेगा।
- Advanced एवं Multiple Features उपलब्ध होतें हैं।
हानि –
- Plugin Install करने की आवश्यकता होती है।
- प्रीमियम Plugins चुननें पर Payment करना होता है।
अतः काफी गहन अध्यन करने के बाद मैंने पाया की Google Analytics को WordPress से Connect करने के लिए Plugins Methods सबसे उपयुक्त है।
वैसे तो WordPress पर Google Analytics प्रयोग करने के लिए बहुत से Plugins हैं। Monsterinsights इनमें सबसे उपयुक्त है। इसे 2 Million से अधिक Users ने Install किया है। यह Free तथा Premium दोनों Version पर उपलब्ध है। अतः अभी आप Free Version को Install करें।
WordPress पर Monsterinsights Install कैसे करें ?
1- WordPress पर Login करके Dashboard पर Plugins >> Add New पर जायें।
2- Installation पूरा होने के बाद Activate करें। तथा Launch the Wizard पर Click करें।
3- Business Website चुनें एवं Save and Continue पर Click करें।
4- Connect Monsterinsight पर Click करें।
5- Google Account को Monsterinsight स्वीकृति देने के लिए Allow पर Click करें। यदि Google आपका ID एवं Password पूछे तो Type कर दें।
6- Complete Connection पर Click करें।
7- Recommended Setting : Save and Continue पर Click करें।
8- Recommended Addons : Save and Continue पर Click करें।
9- WPForms : Skip this Step पर Click करें।
10- अंत में Finish Step & Exit Wizard पर Click करें।
Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ?
Monsterinsights Plugin को WordPress पर सफलता पूर्वक Install एवं Activate करने के बाद। आप पायेंगे की WordPress Dashboard में Insights Option दिखाई देगा। इसके अंदर Reports Option पर आपके Website या Blog की विभिन्न Reports देखी जा सकती है। जैसे –
- Page Views
- Sessions
- Bounce Rate
- New and Returning Visitors
- Countries
- Referrals
- Top Post /Pages
इसमें अन्य Advanced Features भी उपलब्ध है पर उनके उपयोग के लिए Premium Membership लेनी होगी। अतः यदि अधिक आवश्यक न हो तो Free Version पर Basic Stats के पर्याप्त Features उपलब्ध हैं। कई बार New Installation पर Stats दिखने में 24 Hours का समय लग सकता है। यदि ऐसा हो तो Wait कर लें।
संछिप्त निष्कर्ष :
उपरोक्त Post ” Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? 2020 Reviews ” में हमने जाना कि Google Analytics क्या है ? Google Analytics वास्तव में करता क्या है ? Google Analytics क्यों उपयोग करना चाहिए ?
Google Analytics में Account SetUp कैसे करें ? 6 Steps, Google Analytics को WordPress से Connect कैसे करें ? और Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ?
Post को प्रत्येक Step को विधिवत बिंदुओं एवं चित्रों के माध्यम से समझाया गया है। अतः अपनी राय जरुर दें। आपका एक Comment से हमारी कई घंटों की मेहनत की थकावट पल भर में दूर हो जाती है। यदि कहीं कोई Question हो तो Comment Box में अवश्य पूछें।
यदि आपको यह Article पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें। धन्यवाद।
Hello sir, aapka yeah jankari muje bohot accha laga, lekin google ke blogger me jo traffic “other” karke dikhati hai bo kea hai ?
Google Analytics के बारे में बहुत ही अच्छा article है , मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा यह बहुत ही intresting है , मुझे आपकी इस पोस्ट से बहुत Help मिलेगी , इसके लिए शुक्रिया
Thanks Sharma Ji.
How to Set Up logged User Tracking in WordPress with Google Analytics
You can do it easily with Monsterinsights. For detail Please visit : https://www.monsterinsights.com/docs/how-to-setup-user-tracking/
बहुत ही सटीक जानकारी,सरलता से समझ मे आने वाला लेख
।।धन्यवाद।।
टीम हिंदी स्टेप का कोई facebook page भी है क्या?
धन्यवाद् तिवारी जी , जी बिलकुल है। इसमें कुछ और Updates करके Blog Footer में इसका Link जल्द उपलब्ध होगा।