eCommerce Website Ke liye Astra Theme Kyun Select Karen1

eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select Karen ?

आज हम जानेंगे कि eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select karen ? यदि आप ecommere Website बना रहें हैं, तो ये Post आपके लिए अत्यंत उपयोगी है।

WordPress CMS में Astra Theme को Top Best WordPress Theme के रुप में जाना जाता है। इसके Fast Loading Light Weight, highly Customize एवं Extended Flexible Features के कारण इसे 700k से ज्यादा Websites एवं Blogs पर प्रयोग किया गया है। तो आइये जानतें है कि – eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select karen ?

eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select karen ?

WordPress Astra Theme ने eCommerce Websites के लिए वो सारे Benchmarks set किये हैं, जिसके कारण इसे WordPress.org में User’s ने 5 Star Ratings एवं Best reviews दिए गये हैं।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen6

Page Load Speed :

eCommerce Website में हमें Products Store Page पर ढेरों Pictures एवं उनकी कीमत दिखानी होती है। ऐसे में हमारा Product Page यदि Slow Load हुआ तो Customers परेशान होकर Quit कर सकतें हैं।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen2

Astra Theme अत्यंत Light Weight है। यह Store Page को Fast Boost करके Conversion Rate बढ़ाता है। साथ ही इसके Fast Load होने से Google Search में Higher Ranking प्राप्त होती है। GTMetrix Page Speed Tool पर इसकी Report देखें।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen11

Coding Free Customization :

eCommerce Store बनाते समय हमें जगह-जगह पर Products के Details या Description देना होता है। Astra Theme सरलता से बिना कोई Code लिखे यह कार्य करने की सुविधा देता है। WordPress Customizer पर हम अपने Store से सम्बंधित Setting आसानी से बदल सकतें हैं।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen3

Secure Environment :

जब हम किसी भी Theme का Selection करतें हैं, तो हमारी पहली प्राथमिकता होती है कि Theme पूरी तरह Secure हो तथा वह हमारे उपयोग से सम्बंधित Plugins को Support करे। Astra Theme WooCommerce के सभी Popular WordPress Plugins को Clean Code तथा Responsive Environment उपलब्ध करती है। अतः आप बिना किसी दुविधा के इसे eCommerce Store Design करने के लिए इसे चुन सकतें हैं।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen4

Ready Made Templates :

Astra Theme आपको Templates Design करने में काफी सहूलियत प्रदान करती है। यहाँ ढेरों Ready Made Templates पहले से उपलब्ध हैं। जिन्हें प्रयोग करके आप आसानी से अपना eCommerce Store Design कर सकतें हैं।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen5

Device Responsiveness :

Astra Theme आपकी eCommerce Website को पूरी तरह Responsive बनता है। इसे Desktop, Laptop, Tablet या किसी भी Mobile Device में आसानी से देखा जा सकता है। आज के समय में जब प्रत्येक Customer Product Order करने के लिए Portable Devices का उपयोग कर रहें हैं। आपकी Website का Responsive होना बहुत महत्त्वपूर्ण है।

SEO Friendliness :

Astra Clean Code को Follow करता है। यह आपके WordPress पर SEO Plugin को Properly Optimize करने में Fully Support करता है। तथा Google Clawling में द्वारा Astra Theme के कारण अभी तक कोई Issue देखने को नहीं मिला है। इसमें Proper Schema Markup पहले से Enabled किये हुए है। अतः यह पूरी तरह SEO Friendly Theme है।

WooCommerce Astra Theme Features :

eCommerce Store आसानी से Design करने के लिए Astra Theme में ढेरों Features उपलब्ध हैं। आइये कुछ Popular Features पर नज़र डालतें हैं ,जो इसे दूसरों से बेहतर बनातें हैं। eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select karen ? आइये इसका उत्तर जाननें के लिए इन बिंदुओं को देखतें हैं।

Code Free Customization :

जब बात eCommerce Website बनाने की आती है, तो Astra Pro addon को प्रयोग करके हम बिना Coding किये बड़े आसानी से अपने Product Page को Customize कर सकतें हैं। यहाँ कई महत्त्वपूर्ण Features उपलब्ध हैं। जैसे –

  • Content Width on Archive Page.
  • No. of Columns of Listing Products on Different Devices.
  • Sidebar of WooCommerce Pages.
  • Add to Cart Option in the Header Menu.

Astra Theme WooCommerce Store को design करने के लिए Fully Compatible Environment Provide करता है। इसके लिए इसमें अलग से Dedicated Layout Option दिया गया है।

Grid Setting :

Astra WooCommerce अपने Users को eCommerce Product Page Design करने के लिए पूरी Flexibility उपलब्ध करता है। इस Feature में हम बिना Coding के अपने Products को Grid Layout के रूप में अपनी इक्क्षा अनुसार Customize कर सकतें हैं।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen7

Off-Canvas Sidebar :

Astra हमें अपने Shop Page में off-Side Canvas add करने की अनुमति देता है। यहाँ हम इक्क्षा अनुसार Sidebar को Screen के बाहर या अंदर आसानी से Set कर सकतें हैं। इसके लिए Trigger Button या Link का प्रयोग किया जा सकता है।

Infinite Scroll :

Astra का Infinite Scroll एक महत्त्वपूर्ण Feature है। जब हमें अपने ढेर सारे Products को एक ही Page पर दर्शना होता है, तब यह काम आता है। Visitors इससे Scroll Down करके एक ही Page पर सारे Products देख सकतें हैं।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen10

Gallery Option :

Astra हमें अपने Products को दर्शाने के लिए विधिवत Gallery Option उपलब्ध करता है। यहाँ पर हम अपने Shop Page पर Products Gallery दिखा सकतें हैं। तथा इसका Layout Grid या List के रुप में Customize कर सकतें हैं।

Sales Bubble Style :

आपको Astra Theme में Sales Bubble दर्शाने की सुविधा भी उपलब्ध है। Sales Bubble एक तरह से आपके Products को Quick Sale होने में मदत करता है। यह काफी आकर्षक और नया तरीका है। आंकड़े बताते हैं कि इसके प्रयोग से Sales निश्चित Boost होती है।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen8

Drop Down Cart :

आप ने Online खरीदारी करते समय अक्सर देखा होगा, कि हम अपने चुने हुए Products को Cart Page पर देख पातें हैं। Astra Theme भी buyers को Cart Option उपलब्ध करता है। तथा Users Dropdown Cart Option को प्रयोग करके Cart Products को देख अथवा उसमे नए Item को Add कर सकतें हैं।

Quick View :

यह Feature भी Buyers को Product Choose करने में काफी सहायक है। इसके द्वारा वे किसी Product को Closer Look या पास से देख पातें हैं। इसके लिए उन्हें उस Product को New Page पर Open करने की आवश्यकता नहीं होती।

eCommerce Website Ke Liye Astra Theme Kyun Select Karen9

अतः उपरोक्त बिंदुओं से हमें अपना प्रश्न eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select Karen ? का उत्तर स्पष्ट होता है कि Astra Theme eCommerce Website के लिए पूरी तरह उपयुक्त चुनाव है।

Astra Pricing :

Astra अपने Users को Pricing पर पूरी Flexibility देता है। यदि आप eCommerce Store की शुरुआत कर रहें हैं तो Astra Theme के Free Version को प्रयोग कर सकतें हैं। इसमें Basic या Startup करने के लिए पर्याप्त Features दिए गए हैं।

परन्तु यदि आपको अपना Online Bussiness Next Level पर ज्यादा Profitable और Professional बनाना है, तो Astra के Paid Option को चुनना उपयुक्त रहेगा। Astra Pro पर आपको ढेरों अन्य Advanced Features उपलब्ध हो जातें हैं। Astra की Pricing निम्न प्रकार से है।

Name of PackageAnnual FeesLife Time Fees
Astra Pro$59$249
Mini Agency Bundle$169 ($276)$499 ($996)
Agency Bundle$249 ($523)$699 ($1893)

Astra Support :

Astra के द्वारा Troubleshooting या Queries के दौरान अपने Users को कई प्रकार से Support उपलब्ध किया जाता है। जैसे –

  • इसमें लगभग Astra से सम्बन्धित सभी Topics पर Knowledge Base Articles उपलब्ध हैं।
  • Astra Theme के लगभग सभी Features के लिए VideoTutorials उपलब्ध किये गए हैं।
  • इसमें आपको 24/7 Email Support दिया जाता है।
  • Astra के द्वारा Facebook Group उपलब्ध है, जिसमे 10000+ Active Members अपना Experience Share करतें हैं।

संछिप्त निष्कर्ष ” eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select Karen ? ”

उपरोक्त Post ” eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select Karen ? ” में हमने जाना कि Astra Theme में कई खूबियाँ हैं जैसे – Page Load Speed, Coding Free Customization, Secure Environment, Ready Made Templates, Device Responsiveness एवं SEO Friendliness आदि।

साथ ही हमने जाना कि WooCommerce Astra Theme Features जैसे – Code Free Customization, Grid Setting, Off-Canvas Sidebar, Infinite Scroll, Gallery Option, Sales Bubble Style, Drop Down Cart एवं Quick View आदि।

इसके अतरिक्त हमने Astra Pricing एवं Astra Support के विषय में संछिप्त विवरण भी समझा। आशा है कि आपको यह Post ” eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select Karen ? ” पसंद आया होगा। कृपया अपनी राय Comment Box में बतायें एवं Post “eCommerce Website ke liye Astra Theme kyun Select Karen ? ” को अपने Social Accounts में Share करें। धन्यवाद।

 <strong>लेखक</strong> : <strong>अखिलेश पयासी</strong>
लेखक : अखिलेश पयासी

मैं HindiStep.com का Founder और एक Professional Blogger हूँ। मैं आपके लिए Online Income से सम्बंधित जानकरियाँ इस ब्लॉग से नियमित Share करता हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top