Google Search Console1

Blog को Google Search Console में Verify कैसे करें ?

HindiStep.com पर आपका स्वागत है। आज का विषय है ” Blog ko Google Search Console me Verify kaise kare? Best 2 Methods in hindi”

सभी जानतें हैं की यदि internet पर कुछ भी खोजना है तो, Google Search Engine पर जा कर Type कर दो , Result वाली Site दिखनें लगेंगी।

ठीक इसी प्रकार जब हम Blog बनातें हैं। तो हमारी पूरी कोशिश होती है कि हमारी साइट भी Google Search Engine पर दिखे। इसके लिए सबसे पहले हमें Google को, यह बताना पड़ता है कि हमारी भी कोई Site है। और उस Site के मालिक हम ही हैं कोई दूसरा नहीं।

Google को जहाँ पर जा कर यह बतानां है उसे Google Search Console कहतें हैं। आइये इसे Detail में जानतें हैं।

Google Search Console क्या है ?

Google Search Console को Google Webmaster Tools के नाम से भी जाना जाता है। यह Google Company के द्वारा उपलब्ध Free सेवा है, जिसके माध्यम से हम अपनी Website या Blog की उपस्थिति, Google के Search Engine Result Pages (SERPs ) पर जाँच सकतें हैं।

इसका प्रयोग हम अपने Site के पुराने Content को जाँचनें या नए Content को Submit करनें के लिए कर सकतें हैं। साथ ही Blog में यदि कोई Error है तो उसे को देख एवं सुधार सकतें हैं।

Google Search Console को कैसे Verify करें ?

Google Search Console के लाभ लेने के लिए, सर्वप्रथम हमें इसे Verify करना पड़ता है। इसके लिए Google में Tools एवं Link उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग करके हम यह कार्य आसानी से कर सकतें हैं।

सबसे पहले Google Search Console Home Page पर Visit करें। तथा अपने Google Account पर Sign in करें। अब Google Search Console के Home Page ” Improve your performance on Google Search” में Start Now पर Click करें।

Method 1 : DNS Verification द्वारा Property Add करें। (Best Method)

Google Search Console के Add Property में पहला नाम DNS Verification Method का आता है। यह सबसे नया एवं अन्य पुराने Method से भिन्न है।

DNS Verification Method Best क्यों है ?

  • इसे Verify करना अत्यंत सरल है।
  • इसमें Google Automatically खुद ही DNS Text Record आपके Domain level पर Add कर देता है। अतः आपको अपनी Site के Pages पर Manual Verification Code को Add करनें की आवश्कता नहीं है।
  • प्रत्येक बार Theme या Plugin बदलनें पर Verification Code को पुनः Insert करनें की आवशकता नहीं है।
  • Google खुद इस Method को प्राथमिकता देता है। इसीलिए इसे Add Property में सबसे पहले रखा गया है। बस एक बार Verify करें, और भूल जाएँ। यह हमेंशा के लिये आपके Domain के साथ Add हो जायेगा। यदि आप अपना Domain किसी अन्य Registrar को Transfer करतें हैं तब, आपको पुनः Verify करना पड़ेगा।
Google Search Console2
  1. Add Property : पर जायें। यदि पहली बार Search Console प्रयोग कर रहें हैं तो Property यही Right Side दिखेंगी।
  2. Domain Name : अपनें Website/Blog का Domain Name Type करें।
  3. Continue : Continue पर Click करें। DNS Record Page पर जायें।
Google Search Console3
  • Any DNS Provider : जिससे Domain Name खरीदा था उसका नाम चुनें।
  • Txt Copy : इसे छोड़ दें।
  • Verify : Verify पर Click करें।
Google Search Console4
  1. Instruction For : जैसे की मैंने अपना Domain Name Godaddy से खरीदा था। तो मैंने Godaddy.com Select किया। अपनें जिससे भी ख़रीदा हो उसे Select कर लें।
  2. Start Verification : शुरु करनें के लिए Start Verification पर Click करें।

Verification पूरा करनें के लिए Google Search Console द्वारा आपके Domain Name Provider की Website Open होगी। इसमें अपना Login ID एवं Password Enter करें।

आपके Domain Provider द्वारा निश्चित किया जायेगा की, आप Google Search Console के द्वारा अपना Domain Access चाहतें हैं।

जैसे मैनें अपने Domain Provider GoDaddy का Login ID एवं Password Enter किया। तो Godaddy द्वारा Authorize करनें की Permission पूछी गयी।

Google Search Console5

Authorize Botton पर Click करते ही आपका Domain Name Google Search Console से Connect हो जायेगा। आप चाहें तो पुनः Search Console पर जाकर Property Check कर सकतें हैं।

Google Search Console6

Method 2: HTML Tag द्वारा Property Add करें। (Best Alternate Method)

यह Google Search Console का Best Alternate Method है। Add Property Window पर आने के बाद Property Type में URL Prefix Option चुनें।

Google Search Console7
  1. Enter URL : अपने Website का URL Type करें
  2. Continue : पर Click करें।
Google Search Console8

HTML Tag चुनें एवं Arrow पर Click करें।

Google Search Console9
  1. Meta Tag : Meta Tag पर ” के अंदर उपलब्ध Content “ Copy करें।
  2. Verify : इसे अभी क्लिक ना करें, Search Console Window को minimize कर दें।

Best Plugin Install करें।

WordPress पर कई Plugins उपलब्ध हैं जिनके द्वारा Google HTML Tag को Verify कर सकतें हैं। काफी Research करने पर मैंने पाया की निम्न 4 Plugins सबसे उपयुक्त हैं जिनके द्वारा ये कार्य आसानी से किया जा सकता है। जैसे –

  • Headers and Footers
  • Yoast SEO
  • All in One SEO Pack
  • Rank Math (Recommended)

Rank Math Plugin ही क्यों चुनें।

  • यह HTML Tag के द्वारा Google Search Console को Verify करता है। इसे Install एवं Activate करना अत्यंत सरल है।
  • यह Best SEO Plugin है। अतः हमें अलग से SEO के लिये Plugin install करनें की आवश्कता नहीं है।
  • यह Completely Free Plugin है। अतः Premium Quality Features Free में प्राप्त होता है।

WordPress Dashboard से Plugin >> Add New पर Click करें।

Google Search Console10
  1. Keyword : RankMath Type करें।
  2. Install Now : पर Click करें। Install पूरा होनें पर Activate पर Click करें।
Google Search Console11

Rank Math Home Page पर Signup करें। Registered E -Mail पर आपका Login ID एवं Password प्राप्त होगा।

  1. User Name : User Name Type करें।
  2. Password : Password Type करें।
  3. Skip Now : यदि अपने अभी तक Rank Math पर Account नहीं बनाया है तो यहाँ Click करें। आप अपने Gmail या Facebook ID से भी Login कर सकतें हैं।
  4. Activate Rank Math : Rank Math Account को Activate करें।
Google Search Console12
  1. Rank Math : WordPress Desktop से Rank Math पर Click करें।
  2. General Settings : General Settings पर Click करें।
  3. Webmaster Tools : Webmaster Tools पर Click करें।
  4. Google Search Console : यहाँ पर Google Search Console पर HTML Meta Tag से Copy किया हुआ Content Content Paste करें।
  5. Save Changes : इसी Page पर उपलब्ध सबसे नीचे Save Changes पर Click करें।

आपने Rank Math में HTML Tag के माध्यम से Google Search Console का Authorization Code Paste कर दिया है। अब Google Search Console Window को Maximize कर के Verify Button पर Click कर दें। इसके साथ ही आपका Blog /Website Google Search Console से Connect हो जायेगा।

संछिप्त निष्कर्ष।

उपरोक्त Post ” Blog ko Google Search Console me Verify kaise karen ? in hindi ” में अपने Blog / Website को Google Search Console से Connect या Verify करने के दो Best Method पर प्रकाश डाला गया है। ।

  1. DNS Verification Method
  2. Rank Math Plugin Verification Method

दोनों Methods को विधिवत बिंदुओं एवं चित्रों के माध्यम से Step -By -Step समझाया गया है। फिर भी यदि कहीं कोई Doubt हो तो Comment Box पर अवस्य पूछें।

यदि आपको यह Article पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें। धन्यवाद्।

 <strong>लेखक</strong> : <strong>अखिलेश पयासी</strong>
लेखक : अखिलेश पयासी

मैं HindiStep.com का Founder और एक Professional Blogger हूँ। मैं आपके लिए Online Income से सम्बंधित जानकरियाँ इस ब्लॉग से नियमित Share करता हूँ।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए।

अपने Blog से पैसा कैसे कमायें ? 20 सर्वोत्तम तरीके।

4 thoughts on “Blog ko Google Search Console me Verify kaise kare?”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top