Amazon Private Label Products Kya Hai ? Amazon Private Label Selling Business Kaise Start Kare ? Online Selling से पैसे कमाने की जानकारी Step By Step हिंदी में।
- Amazon Private Label Products Kya Hai ?
- Amazon Private Label Products Sell Kaise Kare ? 6 Steps
- AmzBlast Kya Hai ?
- Q – क्या AmzBlast, Amazon की ही Service है ?
- Q – क्या Amazon Private Label Business करने के लिए, पहले से Business Field में होना आवश्यक है ?
- Q – Amzblast के Training देने का क्या तरीका है ? और क्या Services मिलतीं हैं ?
- Service No. 1 – Training Modules Videos :
- Service No. 2 – Research Tools :
- Service No. 3 – Additional Tools :
- Service No. 4 – Mentor Area :
- Q – Amazon पर बेंचने के लिए वो Product हमें कहाँ से मिलेगा ?
- Q – क्या Supplier से Product खरीदकर हमें Product अपने घर पर रखना होगा ? और Amazon से Order होने पर खुद ही Packaging और Delivery करनी होगी ?
- Q – यदि हमें समझ ना आये की कौन से Product का Business करें ? तो क्या Solution है ?
- Q – मैं Amazon में Online Business करना चाहता / चाहती हूँ। कहाँ से शुरु करूँ ?
- संछिप्त निष्कर्ष : ” Amazon Private Label Business Kaise Kare ? “
अन्य देशों की तरह, अब India में भी Online Shopping का चलन तेजी से हो रहा है। लोंग अपने Computer, Laptop या Mobile से Online Products का Order Book करतें हैं। तथा अपना Product सीधे अपने घर या Office में प्राप्त करतें हैं।
खैर, यह कोई बड़ी बात नहीं है, यह तो सभी जानतें हैं। गौर करने वाली बात यह है, की जब हमारे India में ही बने Products, जिन्हें की हम खरीद रहें हैं। कोई तो उन्हें बेंच रहा है, और हमसे Online पैसे भी कमा रहा है। शायद इसीलिए दिनों- दिन Amazon पर Sellers की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यह मैं नहीं कहता, Statista के द्वारा दर्शायी यह 2019 की Report दिखा रही है। आप भी देखिये –
ऊपर दिखाई गयी Report से ये साफ़ समझ आता है, कि आज India में भी लाखों लोग Amazon में Online Selling (Sell on Amazon Benefits) से पैसा कमा रहें हैं। जब्कि, Amazon के अलावा भी कई अन्य Online Market Place हैं, जिन्हें हमने अभी Count ही नहीं किया। जैसे – Flipkart, Snapdeal, Tatacliq, Paytm और ना जाने कितने और।
एक बात और गौर करने वाली है कि, India में केवल Amazon में 2,05,884 Active Sellers हैं, वहीं US में इनकी संख्या 11 लाख से अधिक है। जबकि यह Data 2019 का है। आज की Date में India में Amazon Sellers की संख्या 600000 से अधिक है। वहीँ, India की Population Density US से 4 Times से भी ज्यादा है। इसका साफ़ अर्थ है, कि अब भी यहाँ India में Online Selling से पैसे कमाने की Opportunity बहुत अधिक है। Sell on Amazon FAQ पढ़ें।
तो क्या, हम भी ऐसा कर सकतें हैं ?
हो सकता है कि,अब आप सोच रहें हों की, Online बेंचने वालों का पहले से अपना Business या Factory होती होगी, जहाँ से उनका Product Manufacture या तैयार होकर Online बिकने के लिए Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसे Marketplace पर आतें होंगें। तो आप बिलकुल सही सोच रहें हैं। पहले ऐसा ही होता था।
किन्तु अब ऐसा नहीं है। अब Amazon पर ऐसे लोग भी Business कर सकतें हैं, जो ना तो कोई Product का उत्पादन ( Manufacture) करतें हैं। ना ही उनकी कोई दुकान है। अर्थात जिसका कोई भी Business Background नहीं है, वह भी आसानी से Amazon या किसी अन्य Online Marketplace पर Online Business कर सकता है। इसे Amazon Private Label Business कहतें हैं। आइये विस्तार से जानतें हैं।
Amazon Private Label Products Kya Hai ?
क्या आपने Generic दवाईयों का नाम सुना है ? ऐसी दवाइयों में ठीक वही Chemical Compound उपलब्ध होतें हैं, जैसे की, किसी Branded दवाई में। साथ ही इनके Features एवं Characteristics भी Same होतें हैं। किन्तु किसी Company का Brand Name न होने के कारण, ये Branded दवाइयों की तुलना में काफी काम दाम में Market में उपलब्ध होतीं हैं।
Amazon Private Label Business कुछ इसी तरह का Concept है। आज Market में लगभग प्रत्येक Category में ऐसी कई कम्पनियाँ हैं, जो Wholesale के Price पर Bulk में Order Supply करतीं हैं। ऐसी कम्पनियाँ अपने Products की Marketing, Promotion या Packaging पर समय एवं पैसा खर्च ना करके, केवल अपने Products की Bulk में Manufacturing पर Focus करतीं हैं।
इनके Products पर कोई Brand Name नहीं होता। इसीलिए ऐसे Products को White Label Product भी कहतें हैं। हां, कई बार ये Customers के Demand पर अतरिक्त पैसे लेकर, Products पर उनके Brand Name एवं Packaging या अन्य Product Customization का कार्य भी करतीं हैं।
जब आप ऐसी Company से Product खरीदकर, Amazon जैसे Marketplace पर Online Selling करतें हैं। तो इन Products को Amazon Private Label Products कहतें हैं। एवं ऐसे Sellers के द्वारा किये जाने वाले Business को Amazon Private Label Business कहतें हैं।
Amazon Private Label Products चुनने की कई लाभ हैं। जैसे –
- इसमें हम Products सीधे Manufacturer से खरीद सकतें हैं। जिससे बिचौलिए जैसे Distributor, Wholesaler या Retailer ना होने के कारण, Product Cost कम होती है।
- हम चाहें तो Product Customization के लिए Request कर सकतें हैं। Product Competition 0 या अत्यंत कम होता है।
- Product Price या MRP ( Maximum Retail Price ) खुद Select करतें हैं।
- Profit Margin खुद Select करतें हैं।
- Own Brand Promotion : हमारा खुद का Brand Building होता है।
- किसी दूसरी Company या Brand के Rules Follow करने की बाध्यता नहीं होती।
अब प्रश्न यह उठता है, की जब कई Brands, Same Amazon Private Label Products को Sell करेंगें, तो हम अपने Competitors को Beat कैसे करेंगे ? तो इसका जवाब है, हम कई Techniques को Use कर सकतें हैं। जैसे – बेहतर Marketing, Promotional Offers, Advertising, Customer Service or Relation एवं Pricing आदि।
Amazon Private Label Products Sell Kaise Kare ? 6 Steps
यदि आप Online Business शुरु करना चाहतें हैं, तो Amazon जैसे Brand के साथ जाने में समझदारी होगी। Amazon Private Label Products Selling Business को सही तरीके से करने के लिए निम्न Steps को Follow करें।
Step 1 – Business Registration Formalities :
किसी भी Business को Start करने से पहले उसके बारे में Deep Research एवं Proper Planning की आवश्यकता होती है। Amazon Private Label Business शुरु करने के लिए कई Formalities को पूरा करना होता है। जैसे –
- Company Registration : Company का Registration अनिवार्य है। इसके कई विकल्प हैं। जैसे – Proprietorship, Pvt. Ltd. , Partnership, LLP या OPC ( One Person Company)
- GSTIN : Goods & Service Tax Identification Number.
- PAN Card : Permanent Account Number
- Address Proof : Aadhar Card/ Driving License/ Passport
- Business Address Proof : If Own then Phone Bill, Electricity Bill, House Tax Receipts. If Rented then Rent Agreement & NOC.
- Photographs : Passport Size
- Bank Account : Saving Bank Account / Current Bank Account.
- IEC : Import Export Code. यदि आपका Amazon Private Label Products किसी दूसरे Country से Import करना है। तो यह आवश्यक है। अन्यथा नहीं।
Step 2 – Product Research :
एक सफल Amazon Private Label Business करने के लिए, आपके Product का सही चुनाव बहुत मायने रखता है। अतः Product Final करने से पहले निम्न Parameters को बारीख़ी से ध्यान देना चाहिए। जैसे –
- Product Category : Amazon पर ढेरों Categories उपलब्ध हैं। अतः आपके Research किये जाने वाला Product किस Category या Sub-Category में आता है। यह भली-भांति जान लें।
- Product Niche : आपके द्वारा Selected Product का Niche ज्ञात करें।
- Sales Volume : सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा Selected Product का Sales Volume High हो।
- Competition Analysis : सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा Selected Product पर Competition ज्यादा ना हो।
- Avoid Branded Products : Branded Products पर High Completion एवं Low Margin होता है। अतः Avoid करें।
- Avoid Bulky Products : Bulky Products पर FBA Charges ज्यादा होता है। अतः Avoid करें।
- ASIN & Rank : अपने Product Selection के दौरान उसका Amazon Standard Identification Number एवं Amazon पर उसकी Rank जरूर देखें।
- Cost & Profit Margin Analysis : आपके Product को Final करने से पहले उस पर लगने वाली कुल लागत एवं लाभ का Calculation अवश्य कर लें।
Step 3 – Finding Supplier or Manufacturer :
Amazon Private Label Products का चुनाव करने के बाद, अब बारी आती है Supplier या Manufacturer खोजने की। Indian Supplier खोजने के लिए Indiamart Site अच्छी मानी जाती है। वही Foreign Countries से Products Import करने के लिए Alibaba या Walmart में Products के Suppliers का अच्छा Collection मिल जाता है।
यह Products to Products निर्भर करता है। कई बार Local Market में भी अच्छा Manufacturer मिल जाता है। किसी भी Product का Supplier Final करने से पहले निम्न Points को Consider करना चाहिए। जैसे –
- Registered Site में Supplier कम से कम 2 + Years पुराना होना चाहिए।
- Supplier का Customer Response Rate 90 + होना चाहिए।
- Supplier की Transaction Frequency अच्छी होनी चाहिए।
- Minimum Order Size क्या है ?
- Product per Piece Price कितना है ?
- Product Customization उपलब्ध है या नहीं ?
- Product Branding करता है या नहीं ? यदि हाँ तो क्या Parameters हैं ?
- Quality Testing : Product Sample को खुद Check करने के बाद ही Amazon पर Listing करें।
- Product Policies क्या हैं ?
Step 4 – Product Branding :
यदि आपका Supplier आपके Select किये हुए Product एवं उसके Packaging पर Branding करने के लिए तैयार है। अपने Logo या Brand की Soft Files Supplier को Forward करें। इसके लिए –
- अपने Amazon Private Label Products के लिए Unique Brand Name एवं Logo Design करें। आप चाहें तो एक अच्छे और Professional Designer को भी Hire कर सकतें हैं।
- अपने Brand Name का Trademark Register करें।
Step 5 – Product Listing :
अब बारी आती है, आपके Product की Listing की। Amazon Private Label Marketplace पर Sellers Account Create करें और अपने Select किये हुए Product की Listing करें। Product Listing में निम्न Features को ध्यान दें। जैसे –
- Search Keywords को Title में Add करें।
- Product की Good Quality Pictures Add करें।
- Bullets या Points के रुप में आकर्षक Product Description लिखें।
- Warehousing और Product Delivery के लिए Amazon में FBA (Fulfilled By Amazon) Select करें।
- Discount या Promotional Offer दें।
Step 6 – Start Selling and Earn Money :
और अंत में बारी आती है, Product Selling की। हमें पता है यह सबसे ज्यादा Interesting Step है। किन्तु इस Step में भी कुछ Points को ध्यान देना चाहिए। जैसे –
- Product का Price Optimum रखें। आपको Margin मिले, किन्तु Customers को Product Costly भी न लगे।
- Product Order को समय पर Process करें।
- हमेंशा Best Customer Service देने की आदत डालें।
ऊपर बताये गए Steps को Follow करके आप Amazon Private Label Business शुरु कर सकतें हैं। परन्तु यदि आपको Step By Step, A to Z proper Training, Researched Data, Product Research Tools एवं Phone या Chat Support चाहिए, तो इसके लिए Professional Services Join करना चाहिए। इससे हर कदम पर आपको सही एवं अनुभवी Advice मिलने से गलती होने की संभावना नहीं होती, और Business में अधिक से अधिक Profit कमाया जा सकता है।
Amazon में Indian Customers के Buying Behavior के अनुसार, आवश्यक Research Tools एवं Data उपलब्ध करने में AmzBlast लगभग सभी Sellers की पहली पसंद है। यहाँ 80 % से ज्यादा Success Ratio देखने को मिलते हैं। अतः यदि आप Amazon Private Label Business से Seriously अच्छा Profit कामना चाहतें हैं, तो आपको Amzblast जरुर Join करना चाहिए। आइये जानतें हैं के Amzblast में क्या खास है ?
AmzBlast Kya Hai ?
AmzBlast Online Sellers को eCommerce Business में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक Tools एवं Services उपलब्ध कराने वाली India की Most Popular Company है। इसमें वो सारी खूबियाँ हैं, जो किसी New या Expert Online Seller के लिए आवश्यक हैं। जैसे – AmzBlast के विषय में Most Common Questions नीचे दिए गये FAQ में पढ़ें। जैसे –
Q – क्या AmzBlast, Amazon की ही Service है ?
Answer : नहीं। AmzBlast Private Service है। यहाँ पर Amazon पर सही तरीके से Business करने के लिए Additional Research Tools, Data और Customer Support Services उपलब्ध कराया जाता है। इसमें आपके साथ Experts की पूरी Team काम करती है, जिससे आपको अधिक से अधिक Profit हो सके।
Q – क्या Amazon Private Label Business करने के लिए, पहले से Business Field में होना आवश्यक है ?
Answer : नहीं। कोई भी नया व्यक्ति उम्र :18+ जिसे Business का कोई अनुभव नहीं है, वह भी शुरु कर सकता है। इसके लिए AmzBlast पूरी Training उपलब्ध करता है।
Q – Amzblast के Training देने का क्या तरीका है ? और क्या Services मिलतीं हैं ?
Answer : AmzBlast के द्वारा Training की शुरुआत 0 Level से की जाती है। यहाँ पर 4 प्रकार से Services Offer की जातीं हैं। जैसे –
Service No. 1 – Training Modules Videos :
यहाँ पर आपको Business शुरु करने से लेकर अंत तक के प्रत्येक Step को Hindi एवं English के Videos के माध्यम से दिखाया जाता है। यहाँ पर 70 से अधिक Videoes Chapter Wise हैं।
Service No. 2 – Research Tools :
A : Product Research Tool (PRT) : Amazon पर उपलब्ध सभी Categories और उनकी Sub Categories को आप AmzBlast के Product Research Tools (PRT Tools) पर Access कर सकतें हैं। साथ ही किसी भी Product को Select करके, यहाँ पर उपलब्ध विभिन्न Filters को उपयोग कर सकतें हैं।
जैसे Branded Products, Amazon Private Label Products, Rank, Price, Reviews, Ratings, Estimated Monthly Sales आदि। इससे उस Product से सम्बंधित आपके सारे प्रश्नों के Data, तुरंत आपके सामने होते हैं। और आपको निर्णय लेने में सरलता होती है।
B : Product Tracker Tool : Product Tracker के द्वारा आप किसी भी Product की Date Wise उपलब्ध Stock, उस दिन की गयी Sale एवं उस दिन उसकी Rank को आसानी से Track कर सकतें हैं।
C : AmzBlast Chrome Extension : AmzBlast Chrome Extension को इस्तेमाल करके, आपके द्वारा चुने हुए Amazon Private Label Product पर कितना Competition है, पल भर में जान सकतें हैं।
D : Keyword Research Tool : जब कोई Customer, Amazon पर कोई Product Search करता है, तो उसके द्वारा Search Box पर Type किये गये Keyword को Amazon अपने सारे Products से Match करता है। और Best Match वाले Products, Customer को पहले दिखतें हैं। यदि हम Product Title का Keyword Research करके लिखें, तो हमारे Product के पहले दिखने (Visibility) की संभावना बढ़ती है।
Service No. 3 – Additional Tools :
AmzBlast पर कुछ महत्वपूर्ण Additional Tools भी उपलब्ध हैं। जिनके उपयोग से हमारे काम करने का तरीका अत्यंत आसान एवं निर्णायक हो जाता है। जैसे –
A : Super URL Tool : Super URL Tool को आपके Product की Rank को ऊपर लाने के लिए बनाया गया है। इसके प्रयोग से Customer सीधे आपके Product Page पर आ जातें हैं। यह Product Matrix को प्रयोग करके Product को आसानी से Promote करता है।
B : Margin Calculator : Margin Calculator के प्रयोग से कौन सा Product को चुनने में कितना खर्च आएगा और कितना Profit होगा, हम आसानी से Find Out कर सकतें हैं।
C : Product Description Editor : Product Description Editor का प्रयोग Amazon पर आपके Product के Listing के दौरान उसका पूरा विवरण दर्शाने के लिए किया जाता है। इसके प्रयोग से आपका Product Page आकर्षक एवं Mobile Friendly दिखता है।
D : Pickup Delivery Tools : इसके प्रयोग से ATS Service के द्वारा आपके बताये गए Address पर Pickup Delivery है या नहीं, और यदि नहीं है तो, अन्य Shipping करने के Option क्या है ? हम आसानी से जान सकतें हैं।
Service No. 4 – Mentor Area :
यहाँ पर आपको Business के दौरान कहीं पर भी कोई भी Doubt या प्रश्न पूँछने के लिए उस विषय से सम्बंधित Expert के साथ Live Chat एवं Phone Support उपलब्ध होता है।
Q – Amazon पर बेंचने के लिए वो Product हमें कहाँ से मिलेगा ?
Answer : AmzBlast आपको अच्छे Supplier की List और Contact Details उपलब्ध करता है। अतः आपके द्वारा चुना हुआ Amazon Private Label Product वहाँ आसानी से मिल जाता है। और आप Online खरीदी कर सकतें हैं।
Q – क्या Supplier से Product खरीदकर हमें Product अपने घर पर रखना होगा ? और Amazon से Order होने पर खुद ही Packaging और Delivery करनी होगी ?
Answer : यह आपकी Choice पर निर्भर करता है। आप चाहें तो Amazon पर FBA ( Fulfilled By Amazon ) Option भी चुन सकतें हैं। इससे आपके Supplier सीधे Amazon Warehouse पर Delivery कर देता है। और Packaging एवं Delivery Amazon के द्वारा की जाती है।
Q – यदि हमें समझ ना आये की कौन से Product का Business करें ? तो क्या Solution है ?
यदि इतने सारे Research Tools के बाद भी आप Potential Product खोज नहीं पाते। तो AmzBlast हर महीने 40 Best Handpicked Products की List तैयार करता है। आप चाहें तो, उनमें से कोई Product चुन सकतें हैं। हालाँकि, Training Modules में इतने सरल तरीके से Tools को Use करना बताया गया है, कि आप अपने पसंद का Product जरुर चुन लेंगें।
Q – मैं Amazon में Online Business करना चाहता / चाहती हूँ। कहाँ से शुरु करूँ ?
यह बहुत आसान है। क्यूँकि आपके प्रत्येक Step में AmzBlast की पूरी Team आपको Guide करती जाती है। आपको बस Follow करते जाना है। इसके मुख्यतः 5 Step हैं। जैसे –
तो चलिए , Step 1 की और चलते हैं। यहाँ पर आपको प्रत्येक जानकारी की Details, Pricing एवं पहले Month से ही लोग कैसे कमा रहें हैं, और उनका क्या अनुभव है ? सब कुछ जानेंगे।
नोट : यदि आप सच में Online Business करना चाहतें हैं। तो अभी Registration पूरा करें। और Coupon Code Box पर Type करें ” HINDISTEP1000 ” और Rs 1000 का हमारी ओर से Additional Discount पायें। देर ना करें। यह Offer केवल कुछ समय तक ही काम करेगा।
संछिप्त निष्कर्ष : ” Amazon Private Label Business Kaise Kare ? “
उपरोक्त Post ” Amazon Private Label Products Sell Kaise Kare ? ” हमने जाना की – Amazon Private Label Products Kya Hai ? Amazon Private Label Products चुनने के क्या लाभ हैं ? Amazon Private Label Products Sell Kaise Kare ?
जिसे हमनें 6 Steps में जाना – Step 1 – Business Registration Formalities, Step 2 – Product Research, Step 3 – Finding Supplier or Manufacturer, Step 4 – Product Branding, Step 5 – Product Listing और Step 6 – Start Selling and Earn Money.
साथ ही हमने Amazon Private Label Business को सफल तरीके से करने के लिए, AmzBlast की Services को FAQ के माध्यम से समझा। उपरोक्त Post को Pictures के माध्यम से Detail में समझाने का प्रयास किया गया है। किन्तु फिर भी यदि कोई Doubt हो तो Comment Box में पूछें। यदि Post पसंद आया हो तो Please Share करें। धन्यवाद।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए।
veri nice post
Thanks Pushpa. Mughe khusi hai ki aap mera blog regular read kartin hain.