मेरा परिचय –
HindiStep.Com ब्लॉग में आपका स्वागत है। मेरा नाम अखिलेश पयासी है। मैं रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं पेशे से Teacher हूँ तथा पिछले 12 वर्षों से शिक्षा से जुड़ा रहा हूँ। ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत मैंने 2010 से की थी। तब से निरंतर मैं Part -Time ऑनलाइन पैसे कमाता आया हूँ। पिछले 9 वर्षों के अनुभव और विश्वास से मैं इस निर्णय पर पहुँच पाया हूँ की ” मै अब Professional Blogger हूँ ” और फुल टाइम ऑनलाइन पैसे कमाता हूँ ।
इस ब्लॉग को बनाने का उब्देश्य आज के Competitive दौर में लोगों को आर्थिक तौर में मजबूत बनने में मदत करना है। आज के टेक्नोलॉजी के युग में इंटरनेट पर हजारों लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। किन्तु उन तरीकों के बारे में ज्ञान न होना या अधूरा ज्ञान होने की वजह से ज्यादातर लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहें हैं। इसी प्रकार की विभिन्न तरीको को इस ब्लॉग में Step-by-Step विधिवत समझया गया है। साथ ही यहाँ अन्य कई विषय के Important Topics पर भी पोस्ट उपलब्ध होंगे जो हमारे दैनिक जीवन मे उपयोगी है।
अतः आपसे अनुरोध है की नियमित रूप से HindiStep.com पर visit करें तथा अपने मित्र एवं सहयोगियों से Articles को Social Media में Share करें। जिससे वे सब भी इसका लाभ ले सकें। किसी भी प्रकार का Question या doubt होने पर Comment Box में पूंछें या मेल करें। साथ ही E-Mail सदस्ता अवस्य लें जिससे आने वाली पोस्ट सीधे आपको आपके E-Mail में निरंतर मिलती रहे ।
धन्यवाद ।
आपका अपना
अखिलेश पयासी
blog – https://www.HindiStep.Com
ईमेल: [email protected]